अपडेटेड 28 May 2025 at 23:35 IST

‘ये तो फीकी है, थोड़े लड्डू…’; जब दिलजीत दोसांझ ने पी लंदन की सबसे महंगी कॉफी, सिंगर का बना मुंह, कीमत उड़ा देगी होश

Diljit Dosanjh: पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में लंदन की सबसे महंगी कॉफी पी थी जिसके बाद उनका रिएक्शन तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Diljit Dosanjh Drinks London's Most Expensive Coffee | Image: @diljitdosanjh/instagram

Diljit Dosanjh: पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ का सोशल मीडिया हैंडल उनके मजेदार वीडियो से भरा पड़ा है। सिंगर कभी अपने फैंस को एंटरटेन करने का मौका नहीं छोड़ते। उन्होंने हाल ही में लंदन की सबसे महंगी कॉफी का स्वाद चखा है जिसके बाद उनका रिएक्शन तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

चमकीला स्टार ने हाल ही में लंदन के एक कैफे से अपना वीडियो शेयर किया है जिसमें वो लंदन की सबसे महंगी कॉफी जापान टाइपिका कॉफी (Japan Typica coffee) को टेस्ट करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, वो उनकी कमेंट्री थी जिसे सुन फैंस हंसते-हंसते लोटपोट हो गए हैं।

दिलजीत दोसांझ ने पी लंदन की सबसे महंगी कॉफी

दिलजीत पहले मेन्यू में कॉफी की कीमत देखकर चौंक जाते हैं, फिर भी वो कॉफी ऑर्डर कर देते हैं। फिर जब कॉफी आती है तो सिंगर उसे ध्यान से देखते हैं कि आखिर इसमें ऐसा है क्या जो ये इतनी महंगी है। वेटर उन्हें बताता है कि इसमें कोई मिलावट नहीं होती और ये एकदम प्योर होती है।

'एक-एक घूंट सात हजार का है'

इसे सुनकर सिंगर बोलते हैं कि कैसे इतने पैसे लेने के बाद भी वो नाप तोलकर कॉफी को कप में डाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज वो कुछ शुद्ध चीज पीने जा रहे हैं। उन्होंने कॉफी टेस्ट की और कहा कि ‘ये तो एकदम फीकी है। साथ में लड्डू, बूंदी भी ले आओ, इतनी महंगी कॉफी है। मैं आज कुछ नहीं खाने वाला, केवल यही पीऊंगा। एक-एक घूंट सात हजार का है।’

आपको बता दें कि यह कॉफी ‘शॉट’ में परोसी जाती है, जो मेफेयर का एक बड़ा कैफे है। यहां कथित तौर पर ब्रिटेन का सबसे महंगा कप परोसा जाता है। ये कप जापानी टाइपिका बीन्स से बना 265 पाउंड का एक कॉफी कप होता है जिसकी भारत में कीमत लगभग 31 हजार रुपये है।

ये भी पढे़ंः कर्नाटक में बैन होगी ‘ठग लाइफ’? कमल हासन के खिलाफ थाने में शिकायत, इस बयान पर भड़के कन्नड़ लोग

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 28 May 2025 at 23:35 IST