अपडेटेड 20 May 2025 at 14:41 IST

War 2 Teaser: ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर के बीच शुरू हुई 'वॉर', एक्स वाइफ सुजैन खान और सबा आजाद ने टीजर पर जमकर लुटाया प्यार

ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान और उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने 'वॉर 2' का टीजर देखा। टीजर देखने के बाद वो खुद को रोक नहीं पाईं और उन्होंने जमकर तारीफ की।

War 2 Teaser | Image: Instagarm

War 2:  'वॉर के लिए तैयार हो जा...', बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर की मच अवेटेड फिल्म 'वॉर 2' का टीजर आते ही धमाल मचा रहा है। टीजर में जहां ऋतिक रोशन एजेंट कबीर के किरदार में नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर जूनियर एनटीआर फुल ऑन एक्शन मोड में दिख रहे हैं। इसमें दोनों एक-दूसरे से भिड़ते नजर आ रहे हैं। टीजर में दोनों स्टार्स के लुक और दमदार एक्शन ने दर्शकों की एक्साइटमेंट दोगुना कर दी है। टीजर ने दर्शकों के साथ-साथ ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन खान और गर्लफ्रेंड सबा आजाद की उत्सुकता भी बढ़ा दी है।

'वॉर 2' साल 2019 में आई फिल्म 'वॉर' का सीक्वल है जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। वॉर की सफलता को देखते हुए मेकर्स 'वॉर 2' लेकर आए हैं। इस फिल्म से जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। इसमें एक्टर को विलेन के किरदार में कहर ढहाते देखा जाएगा। वहीं ऋतिक रोशन एक बार फिर कबीर के कैरेक्टर में दर्शकों के दिलों पर राज करने आ रहे हैं।

सुजैन खान और सबा आजाद ने लुटाया प्यार

ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान और उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने 'वॉर 2' का टीजर देखा। टीजर देखने के बाद वो खुद को रोक नहीं पाईं और उन्होंने जमकर तारीफ की। इसके अलावा सुजैन ने ऋतिक और जूनियर एनटीआर की परफॉर्मेंस को जबरदस्त बताया।

सुजैन खान ने लिखा, 'वाह क्या बात है। जबरदस्त। तुमने और जूनियर एनटीआर ने तो कमाल कर दिया।' वहीं ऋतिक की गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने लिखा, ‘वाह धमाल मचा दिया।’

नरक में आपका स्वागत है- ऋतिक रोशन 

इससे पहले ऋतिक रोशन ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर 'वॉर 2' को पोस्टर शेयर कर लिखा, 'और ये शुरू हुआ, तैयार रहें, दया के लिए कोई जगह नहीं है। नरक में आपका स्वागत है। लव, कबीर। War 2 का टीज़र रिलीज हुआ है। War 2 14 अगस्त से सिनेमाघरों में। फिल्म हिंदी, तेलुगु और तमिल में रिलीज़ हो रही है।'

वॉर 2 के टीजर में क्या?

करीब 1.34 मिनट के टीजर की शुरुआत जूनियर एनटीआर के डायलॉग से होती है। बैकग्राउंड से आवाज आती है, 'मेरी नजर कब से तुझ पर है कबीर, भारत का सबसे अच्छा सैनिक, रॉ का बेस्ट एजेंट... तू था, अब नहीं है। वॉर के लिए तैयार हो जा।' इसके बाद जूनियर एनटीआर की एंट्री होती है। इसके बाद 'ग्रीक गॉड' धमाकेदार अंदाज में नजर आते हैं। इसके बाद एक्शन सीन देखने को मिलता है। टीजर में कियारा आडवाणी की भी एक ग्लैमरस झलक देखने को मिली। इस धांसू टीजर को देखने के बाद फैंस इसे बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं।

यह भी पढ़ें: War 2 की रिलीज का इंतजार नहीं कर पा रहीं सोफी चौधरी, एक्ट्रेस ने ऋतिक रोशन की तारीफों के बांधे पुल, 'ग्रीक गॉड' को बताया इंस्पीरेशन


 

 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 20 May 2025 at 14:41 IST