अपडेटेड 19 May 2025 at 23:43 IST
War 2: 150 दिनों तक 6 देशों में शूटिंग, जबरदस्त एक्शन सीन्स, डांस फेस-ऑफ… ऋतिक रोशन-Jr NTR की फिल्म देखने के लिए बढ़ जाएगी बेताबी!
War 2: बॉलीवुड फिल्म ‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर का फेस-ऑफ देखने के लिए फैंस बेकरार हो रहे हैं। कल मंगलवार को इसका टीजर जारी होने वाला है।
War 2: इस साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म ‘वॉर 2’ जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फैंस दिल थामकर बड़े पर्दे पर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) का फेस-ऑफ देखने का इंतजार कर रहे हैं। चूंकि अब अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित ‘वॉर 2’ का टीजर कल रिलीज होने वाला है, इससे पहले इस फिल्म को लेकर दिलचस्प डिटेल्स सामने आ गई हैं।
फिल्म ‘वॉर 2’ YRF के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है जिसके बारे में हर एक अपडेट जानने के लिए फैंस बेकरार हो रहे हैं। ये जूनियर एनटीआर का हिंदी सिनेमा में डेब्यू भी है जो इसे और खास बना देता है। फिल्म की फिलहाल एडिटिंग चल रही है और ये 14 अगस्त 2025 को रिलीज होने वाली है।
फिल्म ‘वॉर 2’ की शूटिंग 6 देशों में हुई
पिंकविला ने फिल्म ‘वॉर 2’ को लेकर कुछ डिटेल्स दी हैं। पोर्टल ने सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि इसकी शूटिंग 150 दिनों तक दुनियाभर में चली थी। फरवरी 2024 में शूटिंग शुरू हो गई थी और फिल्म के सीक्वेंस छह अलग-अलग देशों- स्पेन, इटली, अबू धाबी, जापान, रूस और भारत में सेट किए गए हैं। कुछ सीन्स मुंबई में बने सेट पर भी फिल्माए गए हैं।
पोर्टल में आगे बताया गया कि एक गाने की शूटिंग रह गई है जिसमें 6-7 दिन लगेंगे। इसमें ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की जुगलबंदी फैंस को देखने के लिए मिलेगी। गाने की शूटिंग जून के अंत में होगी जिसे प्रीतम ने कंपोज किया है। सूत्र ने ये भी दावा किया कि फिल्म में केवल दो गाने होंगे। पहला तो ऋतिक और जूनियर एनटीआर का फेस-ऑफ है जबकि दूसरा गाना रोमांटिक होगा जो ऋतिक और कियारा पर फिल्माया गया है।
फिल्म ‘वॉर 2’ में दमदार होंगे एक्शन सीन्स
पोर्टल ने ये भी बताया है कि ‘वॉर 2’ में छह दमदार एक्शन सीक्वेंस हैं जिनमें हाथापाई, तलवारबाजी, नावों पर बीच समुद्र में एक्शन, कार और बाइक का पीछा करना आदि शामिल हैं। ‘वॉर 2’ का एक्शन सुनील रोड्रिग्स, स्पाइरो रजाटोस और से-योंग ओह द्वारा डिजाइन किया गया है। फिल्म में कियारा आडवाणी बतौर हीरोइन नजर आने वाली हैं।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 19 May 2025 at 23:43 IST