अपडेटेड 23 August 2025 at 12:03 IST
'ची-ची तू वापस आजा यार...' तलाक की अफवाहों के बीच सुनीता आहूजा का VIDEO वायरल, गोविंदा से हाथ जोड़कर की ये अपील
सुनीता आहूजा ने एक इंटरव्यू में गोविंदा संग अपने रिश्ते पर खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने हाथकर अपने पति से वापस उनके पास लौट आने की अपील भी की।
Govinda-Sunita Ahuja Divorce Rumours: गोविंदा और सुनीता आहूजा एक बार फिर अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में हैं। खबर आ रही है कि सुनीता ने एक्टर से तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दी है। इस बीच सुनीता आहूजा का एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने पति गोविंदा को वापस बुलाती नजर आ रही हैं।
सुनीता आहूजा ने एक इंटरव्यू में गोविंदा संग अपने रिश्ते पर खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं गोविंदा से अब भी प्यार करती हूं और जब तक जिंदा हूं करती रहूंगी। चाहे कुछ भी हो जाए।
मेरे जितना गोविंदा को कोई नहीं जान पाएगा- सुनीता
सुनीता आहूजा ने गोविंदा को लेकर कहा, 'उसे कब भूख लगती है मुझे ये भी मालूम है। उसे कोक कब चाहिए ये भी जानती हूं। उनको एसिडिटी कब हो रही ये तक पता रहता है। मेरे जितना गोविंदा को कोई नहीं जानेगा और न ही जिंदगी में कभी जान पाएगा। क्योंकि उसे दिल से प्यार करती हूं। कोई जितना भी प्यार कर लें लेकिन मेरा अंदर का प्यार है। मेरे जैसा प्यार उसे कोई नहीं कर सकता है।'
मुझे वही पुराना गोविंदा पसंद है- सुनीता
इसके बाद जब सुनीता से पूछा गया कि उन्हें 90 के दशक के या फिर 2000 के दशक के- कौन से गोविंदा पसंद है? इसके जवाब में उन्होंने तुरंत 90 के दशक का कहते हुए जवाब दिया। सुनीता ने कहा, 'मुझे वही 90 के दशक का गोविंदा पसंद है। पुराना गोविंदा।'
हाथ जोड़कर बोलीं- वापस आ जा ची-ची
इस दौरान उन्होंने हाथ जोड़ते हुए कहा,'वापस आ जा गोविंदा तू यार। मेरा ची-ची तू आजा वापस ची-ची, आजा मेरे पास ची-ची।' इंटरव्यू से उनका ये छोटा सा क्लिप खासकर वायरल हो रहा है।
सुनीता ने गोविंदा संग तलाक की दी अर्जी
हॉटरफ्लाई की रिपोर्ट के अनुसार, सुनीता आहूजा ने गोविंदा संग बांद्रा फैमिली कोर्ट में हिंदू मैरिज एक्ट 1955 की धारा 13 (1) (i), (ia), (ib) के तहत तलाक की अर्जी दी है। रिपोर्ट्स की मानें तो सुनीता ने अपने पति पर अफेयर, अत्याचार और उन्हें अकेला छोड़ देने का आरोप लगाते हुए तलाक की मांग की।
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि कोर्ट ने गोविंदा को 25 मई को तलब किया था। जहां सुनीता समय-समय पर कोर्ट में हाजिरी लगाती रहीं, वहीं गोविंदा गायब रहे।
यह भी पढ़ें: पतली मूंछ और आंखों पर गॉगल्स... तलाक की खबरों के बीच एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए गोविंदा, एक्टर का नया लुक वायरल
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 23 August 2025 at 12:03 IST