अपडेटेड 26 February 2024 at 11:32 IST
Vivek Oberoi: लाइफ से तंग आ चुके थे एक्टर, मां की गोद में सिर रख घंटों तक रोते, बोले- सब खत्म करना..
Vivek Oberoi on Dark Phase: विवेक ओबेरॉय ने हाल ही में खुलासा किया कि एक वक्त ऐसा भी था जब वह सबकुछ हमेशा के लिए खत्म करना चाहते थे।
Vivek Oberoi on Dark Phase: बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय का करियर हमेशा उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। एक वक्त ऐसा भी था जब साथिया स्टार की पर्सनल लाइफ में भी काफी उथल-पुथल थी। अब सालों बाद एक्टर ने अपनी जिंदगी के इस डार्क फेज पर खुलकर बात की है।
विवेक ओबेरॉय ने हाल ही में ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे को इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि एक वक्त ऐसा भी था जब वह सबकुछ हमेशा के लिए खत्म करना चाहते थे। इस दौरान, उन्होंने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का भी नाम लिया जिनकी 14 जून 2020 को मौत हो गई थी।
विवेक ओबेरॉय ने की जिंदगी के डार्क फेज पर बात
एक्टर ने इंटरव्यू के दौरान मेंटल हेल्थ इशू से डील करने पर बात की। उनके मुताबिक, वह अपनी जिंदगी के ऐसे पढ़ाव पर पहुंच चुके थे जहां उन्हें लगने लगा था कि उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ ट्रैक पर नहीं थीं।
विवेक ने आगे खुलासा किया कि उनकी लाइफ में ऐसा दिन भी आया था जब उन्होंने अपनी जान तक लेने का फैसला कर लिया। उन्होंने कहा- “मैं अंधेरे से भी अंधेरे के किनारे पर रहा हूं। मैंने वो तक करने का सोच लिया था जो सुशांत सिंह राजपूत ने किया था। ऐसा तब होता है जब आपकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में सब कुछ एक ही बार में गलत हो जाए। लेकिन मैं भाग्यशाली था कि मैं मेरे आसपास ऐसे लोग थे जो मुझसे प्यार करते थे, जो मेरी ताकत बने और जिन्होंने मुझे याद दिलाया कि 'दुनिया मेरी पावर छीन सकती है, लेकिन मेरी ताकत नहीं’।”
सुशांत सिंह राजपूत को विवेक ओबेरॉय ने किया याद
इंडियन पुलिस फोर्स फेम एक्टर ने आगे सुशांत सिंह राजपूत को याद किया और कहा कि वह काफी प्यारे और टैलेंटेड थे। विवेक के मुताबिक, “हमने जिस तरह सुशांत को खोया, वह काफी दुखदायी थी। मैं उनके अंतिम संस्कार में भी गया। वहां बारिश में जब मैंने उनके पिता की दर्द भरी आंखे देखीं तो मेरे मन में आया कि काश दोस्त आपने ये देखा होता। विवेक ने आगे बताया कि जो लोग ये कदम उठाते हैं, उन्हें अपने परिवार के दर्द के बारे में सोचना चाहिए”।
विवेक ने आगे बताया कि जब वह दुखी थे तो उन्होंने इससे बाहर निकलने में अपनी मां की मदद ली। उनके मुताबिक, “मैं जमीन पर बैठा और अपनी मां की गोद में सिर रखा। मैं बच्चों की तरह रोने लगा कि मेरे साथ ही ये सब क्यों हो रहा है। मैं 40 मिनट तक रोया, फिर मेरी मां ने पूछा कि जब मुझे इतना प्यार, फेम और अवॉर्ड मिल रहे थे, तब तो मैंने नहीं पूछा कि मैं ही क्यों”।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 26 February 2024 at 11:21 IST