अपडेटेड 22 January 2024 at 08:28 IST

‘सांस-सांस में रामभक्ति…’; Pran Pratishtha की तैयारियां देख गदगद हुए Vivek Oberoi, Madhur Bhandarkar

Ram Mandir Pran Pratishtha: विवेक ओबेरॉय और मधुर भंडारकर भी अयोध्या पहुंच चुके हैं और शहर में चल रही तैयारियों को देखकर प्रभावित हो गए।

विवेक ओबेरॉय, मधुर भंडारकर | Image: PTI

Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या (Ayodhya) में आज यानि 22 जनवरी के दिन भव्य राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है। इस ऐतिहासिक इवेंट को देखने के लिए कई मशहूर हस्तियां राम की नगरी अयोध्या पहुंच चुकी हैं। एक्टर विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) और फिल्ममेकर मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) भी उन लोगों में शामिल हैं जो शहर में चल रही तैयारियों को देखकर प्रभावित होते नजर आए।

साथिया फेम एक्टर ने एएनआई से बात करते हुए कहा- “मैं पहली बार अयोध्या आया हूं और मुझे ऐसा लगता है कि यहां सांस ले तो राम की भक्ति हमारी सांस सांस में जाती है। लोग बहुत खुश हैं, बहुत उत्साहित हैं। यहां बहुत एनर्जी है। भगवान राम ने हमेशा देश को जोड़ा है, समाजों को जोड़ा है। राम लला 500 सालों के बाद अयोध्या आ रहे हैं”। 

राम मंदिर को लेकर क्या बोले विवेक ओबेरॉय?

विवेक ने आगे समारोह पर हो रहे विवाद को लेकर भी बयान दिया और कहा- “ये एक राजनीतिक तबका ही है जो ऐसी बातें कर रहा है। आम लोग तो बहुत ज्यादा खुश हैं। मुझे नहीं लगता कि उन्हें आज किसी भी तरह की समस्या है”। 

#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh | Actor Vivek Oberoi says, "I have come to Ayodhya for the first time and it feels that if you breathe here, 'Ram Bhakti' will get in you. There is much so of energy here. People are so happy. There is a wave of 'bhakti' here and there is a lot of… pic.twitter.com/4PCJ7mlJBL

— ANI (@ANI)

 

अयोध्या में हुई तैयारियों को देखकर खुश हुए मधुर भंडारकर

भंडारकर अयोध्या में हो रही प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियों को देख काफी खुश नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि “अयोध्या पूरी तरह से सज चुकी है। यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह बहुत अच्छे से आयोजित होने वाला है”।

उन्होंने आगे कहा कि यह एक ऐतिहासिक इवेंट होने जा रहा है जिसे पूरी दुनिया देखने वाली है। उनके मुताबिक, “हम यहां भव्य राम मंदिर देखने और रामलला के दर्शन करने आए हैं। मुझे लगता है कि कल का दिन ऐतिहासिक होने वाला है। न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया इसे देखने जा रही है। मुझे लगता है कि हर कोई इसका इंतजार कर रहा है।”

बता दें कि विवेक और मधुर के अलावा फिल्मी जगत से कंगना रनौत, अनुपम खेर, रजनीकांत, जुबिन नौटियाल जैसे कलाकार भी पहुंच चुके हैं। वहीं, आइकॉनिक शो ‘रामायण’ की स्टार कास्ट अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी तो कई दिन पहले ही राम नगरी पहुंच चुके थे।

ये भी पढ़ेंः Ramlala Pran Pratishtha: रामलला प्राण प्रतिष्ठा पूजन के समय करें इन मंत्रों का जाप, गाएं ये आरती
 

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 22 January 2024 at 06:53 IST