अपडेटेड 23 April 2025 at 19:01 IST

22 साल पहले भी कश्मीर में हिंदुओं को गोली मारी गई... पहलगाम हमले पर विवेक अग्निहोत्री का ट्वीट, लिखा- वही खून-खराबा वही घाटी

Vivek Agnihotri on Pahalgam Terror Attack: विवेक अग्निहोत्री ने 22 साल पुरानी घटना को याद किया है जिसमें हिंदुओं को लाइन में खड़ा करके गोली मारी गई थी।

विवेक रंजन अग्निहोत्री | Image: instagram

Vivek Agnihotri on Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले की दुनियाभर में निंदा की जा रही है। फिल्म इंडस्ट्री से भी कलाकारों का गुस्सा फूट पड़ा है। इसी कड़ी में, नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने आतंकवाद पर कड़ा प्रहार करते हुए 22 साल पुरानी घटना को याद किया है जिसमें हिंदुओं को लाइन में खड़ा करके गोली मारी गई थी।

हालिया आतंकी घटना मंगलवार की है जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में चार हमलावरों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। इस आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई अन्य घायल हैं। विवेक अग्निहोत्री ने अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से तुरंत एक्शन लेने की अपील की है।

पहलगाम हमले के बाद विवेक अग्निहोत्री को आई इस घटना की याद

विवेक अग्निहोत्री ने एक्स हैंडल के जरिए याद किया कि कैसे 22 साल पहले नादीमर्ग में हिंदुओं को लाइन में खड़ा करके गोली मारी गई थी। उन्होंने आगे लिखा- “आज पहलगाम में पर्यटकों का कत्लेआम किया जा रहा है। वही खून-खराबा। वही घाटी। वही सन्नाटा”। उन्होंने अपनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का जिक्र करते हुए लिखा कि “वो केवल सिनेमा नहीं था, वो एक चेतावनी थी। इस नरसंहार को कब तक नजरअंदाज किया जाएगा?”

इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी लिखा कि कैसे वो शिकागो में थे जब उन्हें पहलगाम के आतंकी हमले के बारे में पता चला। विवेक ने लिखा- “हे भगवान। मुझे इसका डर बहुत दिनों से था। मैं हमेशा से कहता रहा हूं- कश्मीर में शांति नहीं थी, यह एक रणनीतिक चुप्पी थी। मैं अमित शाह जी से आग्रह करता हूं कि वे कश्मीर और बंगाल दोनों को तुरंत सुरक्षित करें, इससे पहले कि कोई और त्रासदी सामने आए। मैं उनकी चालों को जानता हूं”।

पहलगाम आतंकी हमले पर पीएम मोदी की बैठक

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन में 22 अप्रैल को बड़ा आतंकी हमला हुआ जिसमें पर्यटकों के एक ग्रुप को टारगेट किया गया। इस हमले में 28 लोगों के मारे जाने की संभावना है। इस हमले के बाद पीएम नरेंद्र मोदी अपना सऊदी अरब का दौरा बीच में ही छोड़कर वापस भारत लौट आए। अब पीएम मोदी की मौजूदगी में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और NSA अजित डोभाल के साथ सीसीएस की बैठक शुरू हो गई है। बैठक पीएम हाउस में हो रही है।

ये भी पढ़ेंः पहलगाम हमले से कुछ घंटे पहले ही वापस लौटे शोएब-दीपिका, फिर सोशल मीडिया पर लिखा कुछ ऐसा, लोग बोले- बेशर्मी की हद है…

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 23 April 2025 at 19:01 IST