अपडेटेड 26 June 2024 at 07:51 IST
कार्तिक की ‘चंदू चैंपियन’ देख इमोशनल हुए वीरेंद्र सहवाग, बोले- कमाल की पिक्चर है
Virender Sehwag on Chandu Champion: सीनियर क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ की तारीफ की है।
Virender Sehwag on Chandu Champion: कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ इन दिनों थिएटर में धमाल मचा रही है। फिल्म पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर की बायोपिक है जिसमें कार्तिक ने ऐसा बेहतरीन काम किया है कि सब इम्प्रेस हो गये। अब सीनियर क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी फिल्म की तारीफ की है।
कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ का जलवा बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है। जो भी फिल्म देख रहा है, उसकी तारीफ करते नहीं थक रहा है। सहवाग भी कार्तिक आर्यन की फिल्म को देख क्लीन बोल्ड हो गये हैं।
सहवाग को पसंद आई फिल्म ‘चंदू चैंपियन’
पूर्व इंडियन क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज से बातचीत में फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ का रिव्यू दिया है और बताया है कि कैसे फिल्म ने उन्हें इमोशनल कर दिया था। उन्होंने चंदू चैंपियन को कमाल की फिल्म बताया और कहा कि उसमें दिखाया गया है कि हमारे पैरालंपिक के खिलाड़ियों को किन मुश्किलों से गुजरना पड़ता था।
फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ के बारे में जानिए-
फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ का निर्देशन कबीर खान ने किया है और ये साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले बनाई गई है। इस बायोपिक में मुरलीकांत पेटकर का किरदार कार्तिक आर्यन ने निभाया है जबकि उनके साथ फिल्म में भुवन अरोड़ा, विजय राज, यशपाल शर्मा, राजपाल यादव, श्रेयस तलपड़े, अनिरुद्ध दवे जैसे कलाकारों ने भी काम किया है।
फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
इस बीच, बात करें ‘चंदू चैंपियन’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 12 दिनों के बाद लगभग 53 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। Sacnilk की माने तो 12वें दिन ‘चंदू चैंपियन’ ने 2 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। हालांकि, ये शुरुआती आंकड़े हैं जिनमें बदलाव हो सकता है।
ये भी पढ़ेंः Sonakshi Sinha Gift: शादी होते ही मालामाल हुईं सोनाक्षी सिन्हा, पति ने दिया 2 करोड़ का ये गिफ्ट
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 26 June 2024 at 07:36 IST