अपडेटेड 10 March 2024 at 17:01 IST
Adipurush पर Vindu Dara Singh का बड़ा खुलासा, बोले- एक्टर्स ने दी थी मेकर्स को ये सलाह, लेकिन...
Adipurush: विंदु दारा सिंह ने कहा कि ये चौंकाने वाला था कि इतने प्रतिभाशाली निर्देशक और निर्माता इस तरह की गलती कैसे कर सकते हैं।
Vindu Dara Singh on Adipurush: पिछले साल प्रभास और कृति सेनन स्टारर 'आदिपुरुष' से लोगों की उम्मीदें पर खड़ा उतरने में कामयाब नहीं हुई। फिल्म रिलीज होते ही भारी विवादों में घिर गई थीं। फिल्म के डायलॉग्स लोगों को जरा भी रास नहीं आए, जिसके बाद अब भारी विरोध हुआ और मेकर्स को कुछ डायलॉग बदलने पड़े।
आदिपुरुष को लेकर हुए विवाद पर अब एक्टर विंदू दारा सिंह ने बड़ा बयान देते हुए इसे एक बड़ी गलती बताया है। विंदू के पिता और दिवंगत एक्टर दारा सिंह ने रामानंद सागर की रामायण में हनुमान का किरदार निभाया था, जिसे बहुत पसंद किया गया था।
‘आदिपुरुष बहुत बड़ी गलती थी…’
अब आदिपुरुष को लेकर सिद्धार्थ कन्नन से बात करते हुए विंदू दारा सिंह ने कहा है कि यह चौंकाने वाला था कि इतने प्रतिभाशाली निर्देशक और निर्माता इस तरह की गलती कैसे कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर बच्चों को दिखाना चाहते थे, तो कम से कम उन्हें सही बातें दिखानी चाहिए। फिल्म बेकार थी और बहुत बड़ी गलती थी। मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी।"
'निर्माताओं ने नहीं मानी सलाह’
विंदू दारा सिंह ने आगे कहा, "फिल्म में काम करने वाले अभिनेताओं ने मुझसे कहा था कि वे निर्देशक और लेखक से डायलॉग बदलने के लिए कहेंगे क्योंकि उन्हें लगा कि यह गलत है। लेकिन निर्माताओं ने ऐसा नहीं किया क्योंकि उनका मानना था कि वे कुछ असाधारण कर रहे थे।" उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है, वे इस तरह की गलती दोबारा नहीं दोहराएंगे।
बता दें कि ओम राउत के निर्देशन में बनी 'आदिपुरुष' पिछले साल 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में प्रभास और कृति सेनन के अलावा सैफ अली खान भी नजर आए थे। फिल्म 600 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनाई गई थी। फिल्म को शुरुआत तो अच्छी मिली, लेकिन फिर आलोचनाओं में घिरने के बाद यह अपनी लागत से आधी कमाई ही कर पाई। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 354 करोड़ रुपये ही कमा पाई थी।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 10 March 2024 at 17:01 IST