अपडेटेड 19 November 2024 at 20:53 IST

The Sabarmati Report: एमपी के बाद अब इस राज्य में भी टैक्स फ्री हुई फिल्म, CM बोले- सच को दबाने की..

The Sabarmati Report: विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को अब मध्य प्रदेश के बाद एक और राज्य में टैक्स फ्री कर दिया गया है।

द साबरमती रिपोर्ट | Image: X

The Sabarmati Report: विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ बड़े पर्दे पर धमाल मचा रही है। फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। इस बीच, फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। छत्तीसगढ़ में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को टैक्स फ्री कर दिया गया है।

 

‘द साबरमती रिपोर्ट’ 2002 में हुए गोधरा कांड के ऊपर आधारित है। धीरज सरना द्वारा निर्देशित फिल्म में विक्रांत मैसी के साथ साथ राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा भी अहम किरदार में देखे जा सकते हैं। 

 

 

छत्तीसगढ़ में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म हुई टैक्स फ्री

 

खुद छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने अपने एक्स हैंडल के जरिए जानकारी दी है कि उनके राज्य में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को टैक्स फ्री कर दिया गया है। उन्होंने लिखा कि “ये फिल्म इतिहास के उस भयावह सच को उजागर करने का बहुत ही सराहनीय और प्रभावशाली कोशिश है जिसे निहित स्वार्थ के लिए छुपाने का प्रयास किया गया था”। 

 

उन्होंने आगे अपने पोस्ट में लिखा- “ये फिल्म तात्कालिक सिस्टम की उस सच्चाई को उजागर करती है, जो झूठे नरेटिव फैलाकर सच को दबाने की निंदित कोशिश करती थी। फिल्म दर्दनाक घटना को संवेदनशीलता के साथ पेश करती है। फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ इसलिए भी देखी जानी चाहिए क्योंकि अतीत का अध्ययन ही हमें वर्तमान और भविष्य के बारे में ज्यादा बेहतर मार्गदर्शन दे सकता है”।

 

मध्य प्रदेश में भी टैक्स फ्री है ‘द साबरमती रिपोर्ट’

 

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ से पहले मध्य प्रदेश में 'द साबरमती रिपोर्ट' को टैक्स फ्री कर दिया गया था। सीएम मोहन यादव ने इसका ऐलान किया था और साथ ही अपने मंत्रियों और विधायकों से ये फिल्म देखने की अपील भी की थी। यादव ने लिखा कि फिल्म देखकर दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

 

ये भी पढ़ेंः BREAKING: The Sabarmati Report फिल्म को लेकर बड़ी खबर, इस राज्य में हुई टैक्स फ्री; CM ने किया ऐलान

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 19 November 2024 at 20:53 IST