अपडेटेड 2 January 2024 at 18:18 IST
12th Fail: 'अगली बार आएगा तो वर्दी पहनकर...' फिल्म का वो सीन जिसे देखकर आंसू नहीं रुकेंगे- VIDEO
12th Fail Movie: '12वीं फेल' में यूं तो दिल को छु लेने वाले कई सीन हैं, लेकिन कुछ सीन्स ऐसे हैं जिसे देखकर आंसुओं को कंट्रोल करना बहुत मुश्किल है।
12th Fail: फिल्म निर्माता विधु विनोद चोपड़ा की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म '12वीं फेल' फैंस को बेहद पसंद आ रही है। सोशल मीडिया पर फैंस इस मूवी की जमकर तारीफ कर रहे हैं, कई लोगों की मानें तो विक्रांत मैसी और मेधा शंकर स्टारर फिल्म साल 2023 की बेस्ट फिल्म है। '12वीं फेल' में यूं तो दिल को छु लेने वाले कई सीन हैं, लेकिन कुछ सीन्स ऐसे हैं जिसे देखकर आंसुओं को कंट्रोल करना बहुत मुश्किल है।
खबर से जुड़ी 3 अहम बातें
- फिल्म '12वीं फेल' की जमकर हो रही तारीफ
- एक्टर विक्रांत मैसी ने अभिनय से जीता दिल
- फिल्म के कुछ सीन्स को देखकर भावुक होना तय!
फिल्म '12वीं फेल' के वो सीन्स जिसे देखकर रो देंगे
विक्रांत मैसी और मेधा शंकर स्टारर फिल्म '12वीं फेल' 27 अक्टूबर को हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में रिलीज हुई थी और इसे समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। मूवी ने असली वाहवाही OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के बाद लूटी। 29 दिसंबर को हॉटस्टार पर रिलीज होने के बाद से हर तरफ इसी मूवी की चर्चा हो रही है। आइए नजर डालते हैं '12वीं फेल' की उस सीन पर जिसे देखकर आपकी आंखें नम हो सकती है।
'अगली बार आएगा तो वर्दी पहनकर आएगा ना रे...'
फिल्म '12वीं फेल' एक सच्ची घटना पर आधारित है। चंबल, जी हां वही डांकुओं वाले जगह से एक लड़का DSP और फिर IPS बनने का ख्वाब देखता है और गरीबी को मात देते हुए तब तक सांस नहीं लेता जब तक उसे कामयाबी नहीं मिलती है। आईपीएस बनने के बाद जब वो अपनी मां को फोन लगाता है तो उसकी खुशी का अंदाजा नहीं रहता। उसकी आंखें नम रहती है लेकिन चेहरे पर खुशी भी साफ झलकती है। वो कहती है- 'तू आईपीएस बन गया... बेटा कहता है, हां मां बन गया... फिर मां कहती है अगली बार आएगा तो वर्दी पहनकर आएगा ना रे।'
फिल्म का ये सीन सच में बहुत भावुक कर देने वाला है। अगर आप नए साल की शुरुआत में मोटिवेट होना चाहते हैं तो '12वीं फेल' से अच्छी मूवी कोई हो ही नहीं सकती। बता दें कि विक्रांत के अलावा, फिल्म में मेधा शंकर, हरीश खन्ना, अंशुमान पुष्कर और अनंत जोशी भी शामिल हैं। यह फिल्म आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा और आईआरएस अधिकारी श्रद्धा जोशी की यात्रा के बारे में अनुराग पाठक के उपन्यास पर आधारित है।
इसे भी पढ़ें: Bobby Deol ने पिता Dharmendra के साथ शेयर की क्यूट तस्वीर, Sunny Deol ने दिया ये प्यारा सा रिएक्शन
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 2 January 2024 at 18:18 IST