अपडेटेड 2 December 2024 at 19:59 IST

PM मोदी संग The Sabarmati Report देखने का कैसा था एक्सपीरियंस? विक्रांत मैसी-राशि खन्ना ने बताया

पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई मंत्री और सांसद ने स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म देखी।

Follow :  
×

Share


पीएम मोदी ने देखी द साबरमती रिपोर्ट | Image: PTI, INSTAGRAM

PM Modi watched The Sabarmati Report: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (2 दिसंबर) कई नेताओं के साथ एकता कपूर की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' देखी। इस दौरान उनके साथ फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे विक्रांत मैसी भी मौजूद रहे। पीएम मोदी के साथ अपनी फिल्म देखने के बाद एक्टर ने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है।

संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में 'द साबरमती रिपोर्ट' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई मंत्री और सांसद ने भी स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म देखी।

ये करियर का हाईएस्ट प्वाइंट है- विक्रांत मैसी

विक्रांत मैसी ने पीएम मोदी के साथ बैठकर फिल्म देखने के बाद कहा कि मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता है। पीएम मोदी और तमाम कैबिनेट मंत्रियों के साथ फिल्म देखने का एक अलग ही अनुभव था। अभी भी एक अलग ही नर्वसनेस और खुशी है। पीएम के साथ बैठकर फिल्म देखना मेरे करियर और लाइफ का सबसे हाईएस्ट प्वाइंट है।

‘उम्मीद नहीं थी कि…’

संसद में द साबरमती रिपोर्ट की हुई स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म की एक्ट्रेस राशि खन्ना भी मौजूद रहीं। उन्होंने अपने इस एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए कहा कि जब मैंने फिल्म साइन की थी, तो कभी उम्मीद नहीं की थी कि प्रधानमंत्री मोदी फिल्म की इतनी सराहना करेंगे। आज उन्होंने अपने व्यस्त शेड्यूल से समय निकालकर फिल्म देखी।"

राशि ने कहा कि उन्होंने (PM मोदी) हमें बताया कि प्रधानमंत्री बनने के बाद यह पहली फिल्म है जो उन्होंने देखी है। यह मेरे करियर का सबसे बेहतरीन पल है। मुझे उम्मीद है कि आपको भी यह उतनी ही अच्छी लगेगी जितनी प्रधानमंत्री और सभी मंत्रियों को लगी।

एक्ट्रेस ने आगे कहा, "हमने यह फिल्म कई बार देखी है, लेकिन आज का दिन बहुत खास था क्योंकि हमें इसे प्रधानमंत्री के साथ देखने का मौका मिला। पहले उन्होंने फिल्म को लेकर ट्वीट कर इसे काफी सपोर्ट किया... यह एक अवास्तविक एहसास है। यह मेरे करियर का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। फिल्म को कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है और अन्य राज्य भी इसे टैक्स फ्री करने की राह पर हैं। मुझे उम्मीद है कि लोग इसे बड़ी संख्या में देखेंगे।"

PM मोदी ने पहले भी की थी फिल्म की सराहना

बता दें कि 'द साबरमती रिपोर्ट' साल 2002 के गोधरा कांड और गुजरात दंगों पर बनी हैं। तब पीएम मोदी गुजरात के सीएम थे। इससे पहले भी PM मोदी ने फिल्म की तारीफ की थीं। फिल्म की रिलीज के बाद पीएम मोदी ने एक्सएक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट किया और लिखा था, “यह अच्छी बात है कि यह सच्चाई सामने आ रही है और वह भी इस तरह से कि आम लोग इसे देख सकें। एक झूठी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है। आखिरकार, तथ्य हमेशा सामने आते हैं।”

पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह समेत BJP के कई बड़े नेताओं ने भी फिल्म को सराहा है। इसके अलावा कई BJP शासित राज्यों में इसे टैक्स फ्री घोषित किया जा चुका है। इसमें गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और ओडिशा शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें: ‘अपना ही शहर कोई कैसे जला सकता है?’, द दिल्ली फाइल्स फिल्म पर विवेक अग्निहोत्री का सवाल

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 2 December 2024 at 19:28 IST