अपडेटेड 16 January 2026 at 19:03 IST

Dostana 2 में 6-पैक एब्स में दिखेंगे विक्रांत मैसी? फिल्म को बताया ‘चैलेंज’, बोले- अब जिम भागना पड़ेगा

Republic Bharat Sangam 2026: रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के 'संगम- साहित्य, सुर और शक्ति' समिट में बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी ने अपनी मौजूदगी से चार चांद लगा दिए।

Vikrant Massey at Republic Bharat Sangam 2026 | Image: Republic

Republic Bharat Sangam 2026: रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के 'संगम- साहित्य, सुर और शक्ति' समिट में बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी ने अपनी मौजूदगी से चार चांद लगा दिए। उन्होंने नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद जिंदगी में आए बदलाव और अपने आगामी प्रोजेक्ट्स को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं।

विक्रांत मैसी ने कुछ समय पहले ही कंफर्म किया था कि वो ‘दोस्ताना 2’ में नजर आएंगे। उन्होंने फिल्म में कार्तिक आर्यन को रीप्लेस किया है। उनके साथ लक्ष्य दिखेंगे। हालांकि, फीमेल लीड को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

‘दोस्ताना 2’ में कैसा होगा विक्रांत मैसी का किरदार?

'संगम- साहित्य, सुर और शक्ति' समिट में विक्रांत मैसी ने खुलासा किया है कि फैंस उन्हें ‘दोस्ताना 2’ के जरिए पहली बार बड़े पर्दे पर एकदम अलग किरदार में देख पाएंगे। जब उनसे पूछा गया कि क्या धर्मा प्रोडक्शन की इस फिल्म में वो 6-पैक एब्स में दिख सकते हैं तो विक्रांत ने कहा कि इस साल के अंत तक ऐसा संभव है। जब ऑडियंस चीयर करने लगी तो एक्टर मजाकिया अंदाज में कहते हैं- ‘ये सुनकर अब लग रहा है कि जिम भागना पड़ेगा’।

विक्रांत मैसी ने आगे कहा कि ‘दोस्ताना 2’ में उनका रोल बिल्कुल भी सीरियस नहीं है। ये उनके लिए एक नया चैलेंज है, जिसके लिए वो बहुत उत्साहित हैं। फैंस शायद पहली बार उन्हें ऐसे रोल में देखेंगे जिसमें उन्होंने पहले कभी नहीं देखा। जब उनसे पूछा गया कि उनका किरदार असल में होगा कैसा, तो विक्रांत कहते हैं कि अगर उन्होंने सारी चीजें यही बता दी तो लोग टिकट खरीदकर थिएटर में क्यों आएंगे। 

'दोस्ताना 2' की शूटिंग जल्द होगी शुरू

विक्रांत ने ये भी खुलासा किया है कि ‘दोस्ताना 2’ की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है। बता दें कि एक्टर ने पहले बताया था कि इस फिल्म में उन्हें फैंसी कपड़ों और सनग्लासेस के साथ देखा जाएगा। इसकी शूटिंग यूरोप में होनी है।

ये भी पढ़ेंः एक्टर या सिंगर नहीं होते तो क्या होते पवन सिंह? भोजपुरी पावर स्टार ने दिया दिल जीतने वाला जवाब

'संगम' को कामयाब बनाने में कई स्पॉन्सर आगे आए हैं, जिसके लिए हम उन्हें धन्यवाद देते हैं।

  • Co-Presented by Jac Olivol
  • Co-Powered By- Reliance Digital
  • Co-Powered By - Realme 16 Pro Series
  • Co-Powered By - Rajesh Masale
  • Co-Powered By - Dabur Red
  • Co-Powered By-  Ravin Group
  • In-Association With - Government of Uttar Pradesh
  • In-Association With - Rungta Steel
  • In-Association With - Karnataka Bank
  • In-Association With- Shekhar Hospital, Lucknow

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 16 January 2026 at 19:03 IST