अपडेटेड 20 January 2026 at 20:29 IST

अमिताभ बच्चन के घर का टॉयलेट देख क्यों चौंके लोग? इस एक्टर के बाथरूम से शेयर की गई सेल्फी ने मचाई हलचल

Bollywood: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के घर से सामने आई एक तस्वीर ने फैंस को हैरान कर दिया है। फोटो को एक मशहूर एक्टर ने शेयर किया, जिसमें बिग बी के घर के बाथरूम में गोल्डन टॉयलेट नजर आ रहा है।

Follow :  
×

Share


Vijay Varma shared picture of Amitabh Bachchan golden toilet | Image: Instagram

Bollywood news: इन दिनों सोशल मीडिया पर ‘2026 इज द न्यू 2016’ नाम का एक ट्रेंड चल रहा है, जिसमें लोग अपनी 10 साल पुरानी यादें साझा कर रहे हैं। इस ट्रेंड में मशहूर बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा भी शामिल हुए और उन्होंने 2016 की खास यादों की कई थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की। विजय के फोटोज पोस्ट करते ही इन तस्वीरों में से एक फोटो सबसे ज्यादा चर्चा में आ गई। इस तस्वीर में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के घर का टॉयलेट नजर आया, जिसे देख फैंस चौंक गए।

दरअसल, विजय ने अपनी एक सेल्फी शेयर की, जिसमें उनके पीछे एक गोल्डन टॉयलेट नजर आ रहा है। ये अमिताभ बच्चन के घर का टॉयलेट लग रहा है। पोस्ट के कैप्शन में भी एक्टर ने इसका जिक्र किया है।

गोल्डन टॉयलेट की विजय ने शेयर की तस्वीर

विजय वर्मा ने 2016 की यादें साझा करते हुए 17 तस्वीरें शेयर की हैं। पोस्ट की दूसरी तस्वीर में वो इस गोल्डन टॉयलेट के साथ सेल्फी लेते नजर आए। विजय ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "2016 मेरे लिए एक तरह से मील का पत्थर वाला साल था। मुझे बिग बी और शूजीत दा के साथ फिल्म 'पिंक' में प्यारी कास्ट और क्रू के साथ काम करने का मौका मिला। भगवान सचिन तेंदुलकर से मिला। बच्चन के घर गोल्डन टॉयलेट के साथ सेल्फी ली।"

उन्होंने आगे लिखा, "जिम बडीज सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख बनाए। अपने हीरो इरफान खान से मिला। 'यारा' फिल्म में तिग्मांशु धूलिया सर, विद्युत जामवाल और अमित साध के साथ काम किया। म्यूजिक वीडियो 'नैना बावरे' में दोस्त रीम सेन के साथ काम किया। और कुल मिलाकर अपनी नई मिली छोटी-मोटी शोहरत के साथ खूब मस्ती की।"

लोगों के आए ऐसे रिएक्शंस

विजय के पोस्ट शेयर करते ही फैंस की नजरें अमिताभ बच्चन के बाथरूम में बने गोल्डन टॉयलेट पर टिकी गई, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया। एक यूजर ने उनकी पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, "गोल्डन टॉयलेट मेन कैरेक्टर है।" दूसरे ने कहा, "पहली बार विजय ने लग्जरी टॉयलेट देखा और उसके साथ सेल्फी ले ली।" अन्य यूजर ने लिखा, "वो सब तो ठीक है, लेकिन टॉयलेट के बाजू में कुर्सी का क्या काम?" एक और यूजर ने कमेंट किया, "एक टॉयलेट सब पर भारी।"

बात एक्टर के वर्कफ्रंट की  करें तो विजय वर्मा के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं। वो आखिरी बार नसीरुद्दीन शाह और फातिमा सना शेख के साथ 'गुस्ताख इश्क' में नजर आए थे। वह जल्द ही 'मटका किंग' वेब सीरीज में नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें: 'धुरंधर' के सीक्वल का होगा ये नाम... टीजर को सेंसर बोर्ड से मिला A सर्टिफिकेट, बॉर्डर 2 के साथ होगा कांटे का मुकाबला

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 20 January 2026 at 20:29 IST