अपडेटेड 23 June 2024 at 10:54 IST
ये क्या लगा रखा है लूडो लूडो, निकल यहां से… सेट पर किस पर भड़क उठे विजय राज? वायरल हुआ वीडियो
Vijay Raaz Angry Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि कैसे विजय राज गुस्से में तिलमिलाते हुए बोलते हैं- 'निकल यहां से'।
Vijay Raaz Angry Viral Video: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के टैलेंटिड कलाकार विजय राज का एक वीडियो इन दिनों तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो एक सेट का है जहां एक्टर काफी आगबबूला हुए नजर आ रहे हैं। ये वीडियो देख लोग अब मिले जुले रिएक्शन दे रहे हैं।
विजय राज इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘शोटाइम’ को लेकर लाइमलाइट बटोर रहे हैं। लोग उनके रोल की बात ही कर रहे थे कि इतने में उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
विजय राज किस पर हुए आगबबूला?
ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे विजय राज किसी बात पर गुस्से में लाल हो रहे हैं। और तो और, वो कैमरा बंद करने की भी धमकी दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि कैसे विजय राज गुस्से में तिलमिलाते हुए बोलते हैं- “ये क्या लगा रखा है लूडो लूडो"। फिर वो किसी चीज को पैर से लात मारते हैं और कहते हैं- "बंद कर इसे। बंद कर कैमरा। दिखना नहीं चाहिए मुझे सेट पर…. निकल अब यहां से”।
विजय राज वैसे तो काफी मस्तमौला कलाकार हैं जिनके आए दिन फनी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। हालांकि, इस बार वह अपने आपे से बाहर आ गए हैं और फैंस को समझ नहीं आ रहा कि ऐसा क्यों हो रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि वो सेट पर पैपराजी को देख भड़क गए थे और उन्हें कैमरा बंद करने की धमकी देने लगे।
विजय राज का गुस्सा देख क्या बोले फैंस?
अब ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है और लोगों के रिएक्शन भी पढ़ने लायक हैं। बहुत से लोगों ने उनकी फिल्मों से उनके आइकॉनिक डायलॉग कमेंट किए हैं। एक ने लिखा- ‘कौन भौक रहा है ये बदतमीज’। तो वहीं दूसरा यूजर लिखता है- ‘कौवा बिरयानी’। तीसरा लिखता है- ‘सही तो कह रहे हैं, गलत क्या कहा’। वहीं चौथे यूजर ने कमेंट किया- ‘ये पब्लिसिटी स्टंट है। सबकुछ स्क्रिप्टिड है’।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 23 June 2024 at 10:54 IST