अपडेटेड 9 February 2024 at 18:41 IST
एक्शन सीक्वेंस शूट करने पर बोले Vidyut Jamwal, 'मेरी मां मेरे लिए प्रार्थना करती हैं'
Crakk Actor Vidyut Jammwal: एक्टर विद्युत जामवाल ने हाल ही में बताया है कि जब भी वह कोई एक्शन सीक्वेंस शूट करने के लिए जाते हैं तो उनकी मां उनके लिए प्रार्थना करती हैं।
Vidyut Jammwal: बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल अपनी अपकमिंग फिल्म 'क्रैक' को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्टर की इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इसी बीच विद्युत जामवाल ने कहा है कि जब भी वह घर से कोई एक्शन सीक्वेंस शूट करने के लिए निकलते हैं तो उनकी मां उनके लिए प्रार्थना करती हैं।
दरअसल, एक्टर ने अपने आगामी होम प्रोडक्शन के ट्रेलर रिलीज के मौके पर मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने बताया कि उनके लिए 'क्रैक' का क्या मतलब है। एक्टर ने मीडिया को बताया कि वह इस शब्द को नेगेटिव मीनिंग की तरह नहीं देखते हैं।
इसके बारे में बात करते हुए, उन्होंने मजाक में कहा कि "माताएं भी "क्रैक" होती हैं क्योंकि उनके बच्चे की भलाई उनके लिए सबसे पहले है और उनका एकमात्र ध्यान उस पर केंद्रित होता है।"
उन्होंने कहा, “जब भी एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग होती है तो मेरी मां सुबह 5:30 बजे पूजा शुरू कर देती हैं, और वो तब तक पूजा करती हैं जब तक शूट चलता है। शूट चलता रहता है और उनकी पूजा भी चलती रहती है। और पूजा तभी खत्म होती है जब उस दिन का पैक अप होता है।”
इस बीच फिल्म के बारे में बात करते हुए विद्युत ने कहा कि 'क्रैक' के साथ, उनका नजरिया भारतीय सिनेमा में सबसे बड़ी स्पोर्ट्स एक्शन थ्रिलर पेश करना था।
बता दें कि फिल्म में अर्जुन रामपाल, नोरा फतेही और एमी जैक्सन भी हैं। विद्युत जामवाल और एक्शन हीरो फिल्म्स द्वारा निर्मित, आदित्य दत्त द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 9 February 2024 at 18:24 IST