अपडेटेड 4 May 2023 at 22:10 IST

IB71 के प्रमोशन के पहले Kali Temple पहुंचे Vidyut Jammwal, मां काली का लिया आशीर्वाद

एक्शन फिल्मों के लिए जाने जानें वाले एक्टर Vidyut Jammwal इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘IB71’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। इसी बीच वह Kolkata के Kali Temple पहुंचे और मां का आशीर्वाद लिया।

Vidyut Jammwal In Kolkata | Image: self

Vidyut Jammwal In Kolkata: इन दिनों बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक एक के बाद एक कई फिल्में रिलीज हो रही हैं ऐसे में कई सेलेब्स देश के अलग-अलग मंदिरों में जाकर अपनी फिल्मों की सफलता के लिए पूजा अर्चना कर रहे हैं। इस लिस्ट में अब एक्शन हीरो विद्युत जामवाल का नाम भी शामिल हो गया है। दरअसल, एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म की रिलीज से पहले काली मां के दर्शन के लिए कोलकाता पहुंचे और मां का आशीर्वाद लिया। 

एक्शन फिल्मों के लिए जाने जानें वाले एक्टर Vidyut Jammwal इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘IB71’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। इस मूवी की शूटिंग पूरी हो चुकी हैं एक्टर अब फिल्म के प्रमोशन के लिए जोर शोर से जुट गए हैं लेकिन इसके पहले Vidyut ने कोलकाता पहुंचकर मां काली की पूजा अर्चना की और उनका आशीर्वाद लिया जिसका एक वीडियो भी सामने आया है।

Vidyut Jammwal ने ली फैंस के साथ सेल्फी

फोटोग्राफर और पैपराजी वरिंदर चावला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि ‘IB71’ स्टार Vidyut Jammwal अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए कोलकाता पहुंचे थे लेकिन प्रमोशन के पहले उन्होंने काली टेम्पल पहुचकर मां काली के दर्शन किए और उनकी पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया, जिसके बाद एक्टर ने फैंस के साथ सेल्फी ली। 

इसी महीने में रिलीज होगी Vidyut की IB71

आपको बता दें कि Vidyut की अपकमिंग फिल्म ‘IB71’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था। यह फिल्म सन 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है। फिल्म में विद्युत जामवाल के अलावा अनुपम खेर और विशाल जेठवा भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। ये फिल्म इसी महीने 12 मई को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर काफी रोचक है, जो फैंस की उत्सुकता बढ़ा रहा है। 

यह भी पढ़ें... Priyanka Chopra ने खोले पर्सनल लाइफ से जुड़े राज, मिस वर्ल्ड 2000 पेजेंट जर्नी पर खुलकर की बात

क्या आपने देखा IB71 का धमाकेदार ट्रेलर

ट्रेलर में देखा जा सकता है विद्युत जामवाल एक बड़े मिशन पर जाने वाले हैं। असल में पाकिस्तान, भारत के विरुद्ध युद्ध की तैयारी कर रहा है और भारत को किसी भी तरह मिशन को रोकना है।

बता दें कि यह फिल्म सत्य घटनाओं पर आधारित बताई जा रही है। विद्युत जामवाल फिल्म में एक आईबी एजेंट के रोल में नजर आएंगे तो वहीं अनुपम खेर उनके सीनियर की भूमिका में हैं।

यह भी पढ़ें... Pankaj Tripathi जल्द शुरू करेंगे ‘Main Atal Hoon’ की शूटिंग, पूर्व PM के रोल में आएंगे नजर

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 4 May 2023 at 22:09 IST