अपडेटेड 17 October 2021 at 09:46 IST
VIDEO: सारा अली खान के इस जेस्चर ने जीता लोगों का दिल, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ
एक्ट्रेस सारा अली खान की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आया है। ये सोशल मीडिया (social media) पर खूब वायरल हो रहा है।
सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने बहुत कम ही समय में बॉलीवुड में अपनी खास जगह बना ली है। लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाली सारा अली खान अक्सर फैंस से जुड़ी भी रहती हैं। सारा अली खान को लेकर फैन्स के बीच काफी क्रेज रहता है। आये दिन उनकी तस्वीरें भी वायरल होती रहती है। अभी हाल ही में अब एक्ट्रेस सारा अली खान की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आये हैं। ये सोशल मीडिया (social media) पर खूब वायरल हो रहा है और सारा अली खान की लोग जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। वायरल हो रही तस्वीरों में एक्ट्रेस को गरीब लोगों को खाने की चीजें बांटते हुए देखा जा सकता है।
सामने आये वीडियो में सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह (Amrita Singh) और भाई इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) के साथ बांद्रा के एक रेस्टोरेंट से बाहर निकलती दिखाई दे रही हैं। इस दौरान सारा अली खान डेनिम शॉर्ट्स और व्हाइट हाफ शर्ट में दिखाई दीं। वहीं इब्राहिम को ब्लैक बनियान-रेड पैंट में देखा जा सकता है। उनके साथ मौजूद मां अमृता सिंह ने लॉन्ग ब्लू डेनिम शर्ट पहन रखी थी।
ये भी पढ़ें- अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के साथ शेयर की क्वारंटीन की तस्वीरें, एक दूसरे पर दूर से ही प्यार लुटाते दिखे 'Viruska'
उन्हें देखते ही लोगों की भीड़ इक्कट्ठा हो गई। कुछ गरीब लोगों ने उनसे मदद करने के लिए कहा और सारा अली खान ने उन्हें खाली हाथ नहीं जाने दिया। इसके बाद अपनी दरियादिली दिखाते हुए सारा अपने गाड़ी के पास गईं और वहां से बिस्किट लेकर जरूरत मंद लोगों में बांट दिया। इसके साथ ही उन्होंने जरूरतमंद लोगों को कुछ पैसे भी दिए। उनका ये काम लोगों के दिलों पर छा गया।
सारा अली खान (Sara Ali Khan) की लोग सोशल मीडिया पर खूब सराहना कर रहे हैं और उन्हें खूब आशीर्वाद भी दे रहे हैं। हालांकि, ऐसा उन्होंने पहली बार नहीं किया है। सारा पहले भी अपने ऐसे अनोखे अंदाज से लोगों का दिल जीतती रही हैं।
सारा अली खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने साल 2018 में आई फिल्म केदारनाथ में दिवगंत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था। सारा जल्द ही अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ ‘अतरंगी रे’ में नजर आने वाली हैं । इससे पहले सारा वरुण धवन (Varun Dhawan) के साथ ‘कुली नंबर 1’ में नजर आई थी।
Published By : Chandani sahu
पब्लिश्ड 17 October 2021 at 09:42 IST