अपडेटेड 21 January 2026 at 12:06 IST
Dhurandhar 2 में होगी इस बड़े बॉलीवुड स्टार की एंट्री? पिछले साल ही दी थी 600 करोड़ी फिल्म
Dhurandhar 2: आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ का धमाकेदार सीक्वल इसी साल 19 मार्च को रिलीज होने वाला है। इसमें रणवीर सिंह के अलावा, एक और बॉलीवुड लीड हीरो नजर आ सकता है।
Dhurandhar 2: आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ का धमाकेदार सीक्वल इसी साल 19 मार्च को रिलीज होने वाला है। इसमें रणवीर सिंह के अलावा, एक और बॉलीवुड लीड हीरो नजर आ सकता है। अगर आप भी जानने के लिए बेकरार हो रहे हैं कि आखिर ये बॉलीवुड स्टार है कौन, तो चलिए बिना किसी देरी के जान लेते हैं।
रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ भारत में अबतक 800 करोड़ रुपये से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर चुकी है। मेकर्स ने पहले पार्ट की रिलीज पर ही अनाउंस कर दिया था कि ‘धुरंधर 2’ मार्च 2026 में बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।
‘धुरंधर 2’ में नजर आएंगे विक्की कौशल?
‘धुरंधर 2’ को लेकर फैंस खासा उत्साहित हैं। अब ऐसा पता चला है कि मशहूर एक्टर विक्की कौशल आगामी एक्शन सीक्वल में मेजर विहान शेरगिल की भूमिका में वापसी करने वाले हैं। जी हां, फिल्म के निर्माण और पोस्ट-प्रोडक्शन के बीच फैंस को ये खुशखबरी सुनने को मिली है।
मिड-डे की रिपोर्ट की माने तो, ‘धुरंधर 2’ में विक्की कौशल का रोल केवल कैमियो तक ही सीमित होगा। वो ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ (2019) में निभाए गए अपने मोस्ट पॉपुलर रोल मेजर विहान शेरगिल को ही दोहराने वाले हैं। डायरेक्टर आदित्य धर ने बहुत ही चतुराई के साथ ‘उरी’ और ‘धुरंधर’ की दुनिया को मिलाते हुए एक बड़े सिनेमैटिक यूनिवर्स को बनाने की तैयारी कर ली है।
‘धुरंधर’ की रिलीज से पहले ही विक्की कौशल ने की शूटिंग
रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से कहा गया है कि “आदित्य धर ‘धुरंधर 2’ में शामिल किए जा रहे सितारों को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं। डायरेक्टर ने दोनों कहानियों की टाइमलाइन अलग होने के बावजूद ‘उरी’ के एक ट्रैक को चतुराई से शामिल किया है। कैमियो में कुछ एक्शन सीन्स भी शामिल हैं।”
अभी तक ये तो नहीं पता चला कि विक्की के किरदार को ‘धुरंधर’ में कैसे शामिल किया जाएगा लेकिन ऐसा जरूर कहा जा रहा है कि उन्होंने पहले पार्ट की रिलीज से पहले ही अपने सीन्स शूट कर लिए थे। गौरतलब है कि विक्की ने 2025 में पीरियड ड्रामा फिल्म ‘छावा’ में काम किया था जिसमें वो छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में नजर आए। फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 601 करोड़ रुपये कमाए थे।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 21 January 2026 at 12:06 IST