अपडेटेड 6 April 2024 at 23:25 IST
विक्की कौशल ने दिया 'छावा' को लेकर बड़ा अपडेट, छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका निभा रहे हैं एक्टर
Chhaava एक ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म होगी। इसमें विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में हैं।
Vicky Kaushal Movie: एक्टर विक्की कौशल इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'छावा' को लेकर चर्चा में हैं। एक्टर ने शनिवार को फिल्म की शूटिंग को लेकर अपडेट साझा करते हुए बताया कि फिल्म 'छावा' का वाई शेड्यूल पूरा हो गया है। विक्की कौशल को हाल ही में फिल्म 'सैम बहादुर' में देखा गया था।
एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरीज़ सेक्शन में एक फोटो साझा की, जिसमें टेनिस कोर्ट के बगल में एक पूल टब दिख रहा है। विक्की ने फोटो को कैप्शन दिया, "कितना शानदार शेड्यूल रहा ये। वाई का समापन, अगले 'छावा' के लिए तैयार हो रहा हूं।''
वाई महाराष्ट्र के सतारा जिले का एक शहर है। पेशवा काल के दौरान यह एक प्रमुख शहर था और 100 से अधिक मंदिरों के कारण इसे 'दक्षिण काशी' भी माना जाता है।
लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर 2023 में शुरू हुई थी। फिल्म एक ऐतिहासिक ड्रामा है। इसमें विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में हैं और रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी येसुबाई भोंसले की भूमिका में हैं।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 6 April 2024 at 23:25 IST