अपडेटेड 9 February 2025 at 13:13 IST

ना हीरोइन बनाया, ना फिल्म दी, ऊपर से 4 करोड़ हड़प लिए... पूर्व CM की बेटी के साथ हुआ बड़ा कांड! पहुंचीं थाने

Aarushi Nishank: उत्तराखंड के पूर्व सीएम डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी और एक्ट्रेस आरुषि निशंक 4 करोड़ रुपये की ठगी का शिकार हो गई हैं।

डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि निशंक | Image: instagram

Aarushi Nishank: उत्तराखंड के पूर्व सीएम डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी और एक्ट्रेस आरुषि निशंक ठगी का शिकार हो गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने चार करोड़ रुपये की ठगी के मामले में मुंबई के दो फिल्म प्रोड्यूसर मानसी वरुण बागला और वरुण प्रमोद कुमार बागला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

आरुषि निशंक ने ठगी के साथ साथ इन दो प्रोड्यूसर्स के खिलाफ मानसिक प्रताड़ना और जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। ये मुकदमा देहरादून के कोतवाली शहर में दर्ज कराया गया है। 

पूर्व सीएम की बेटी आरुषि निशंक के साथ 4 करोड़ रुपये की ठगी

अपनी शिकायत में आरुषि ने आरोप लगाया है कि उनसे फिल्म में लीड रोल देने और बड़े प्रोफिट का लालच देकर पैसे ऐंठे गए थे। आरुषि निशंक की हिमश्री फिल्म्स नाम की अपनी एक प्रोडक्शन कंपनी है जिसके जरिए वो फिल्मों का निर्माण करती हैं। उन्होंने पुलिस को दिए बयान में पूरी घटना के बारे में बताया है।

आरुषि निशंक के साथ कैसे हुई ठगी?

निशंक ने अपने बयान में बताया कि किसी फिल्म के सिलसिले में मानसी और वरुण ने पहले उनसे संपर्क किया। उन्होंने खुद को मिनी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड का डायरेक्टर बताया और कहा कि वे ‘आंखों की गुस्ताखियां’ नाम की एक फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि इस फिल्म में शनाया कपूर और विक्रांत मैसी हैं।

आरुषि ने कहा कि दोनों प्रोड्यूसर्स उनके घर आए थे और कहा कि इस फिल्म के लिए उन्हें लीड हीरोइन की जरूरत है। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने अपनी शिकायत में ये भी आरोप लगाया कि उनसे झूठ बोलकर पैसे हड़पे गए। प्रोड्यूसर्स ने उनसे कहा कि अगर उन्होंने फिल्म में पांच करोड़ रुपये इन्वेस्ट किए तो उन्हें ना केवल फिल्म में लीड रोल मिलेगा, बल्कि कुल प्रोफिट का 20% भी दिया जाएगा। 

रोल पसंद नहीं आया तो रकम वापस करने का वादा

आरोपियों ने एक्ट्रेस से ये भी वादा किया कि अगर उन्हें ये रोल पसंद नहीं आया तो 15% ब्याज के साथ उन्हें पूरे पैसे लौटा दिए जाएंगे। निशंक ने 9 अक्तूबर 2024 को हिमश्री फिल्म्स और मिनी फिल्म्स के बीच एमओयू साइन कर लिया। 10 अक्तूबर को उन्होंने 2 करोड़ की पहली किश्त भरी। फिर उनसे 19 नवंबर को 1 करोड़, 27 अक्तूबर को 25 लाख, और 30 अक्तूबर को 75 लाख रुपये लिए गए। 

आरुषि ने आरोप लगाया कि ना तो स्क्रिप्ट फाइनल हुई और ना ही उनका प्रमोशन हुआ। जब उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया तो उन्होंने पैसे वापस मांगे। प्रोड्यूसर्स ने कहा कि भारत में शूटिंग पूरी हो चुकी और अब यूरोप में होगी। उन्होंने कहा कि टीम ने सोशल मीडिया पर जो फोटो पोस्ट की, उसमें से आरुषि को जानबूझकर हटा दिया गया। आरुषि और उनके परिवार को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी भी दी गई।

ये भी पढे़ंः 'मेरे साथ अपराधी जैसा सलूक क्यों, वो मूव ऑन कर चुकी है...'; सामंथा से तलाक के 4 साल बाद क्यों आया नागा को गुस्सा?

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 9 February 2025 at 13:13 IST