अपडेटेड 24 March 2024 at 11:58 IST
ऋषभ पंत से शादी करने की प्लानिंग कर रहीं उर्वशी? सवाल सुनते ही उड़ा चेहरे का रंग, ऐसे किया रिएक्ट
Urvashi Rautela on Rishabh Pant: सालों से ऐसी खबरें बनती आई हैं कि ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला एक समय पर एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।
Urvashi Rautela on Rishabh Pant: बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल उर्वशी रौतेला का नाम अक्सर क्रिकेटर ऋषभ पंत से जोड़ा जाता रहा है। भले ही दोनों ने कभी सार्वजनिक रूप से अपने कथित रिलेशनशिप को स्वीकार ना किया हो लेकिन फिर भी.. समय समय पर फैंस उन दोनों से जुड़े सबूत निकाल ही लाते हैं। हाल ही में, एक फैन ने सनम रे फेम एक्ट्रेस को पंत से शादी करने की सलाह दी थी जिसपर उर्वशी ने हैरान करने वाला रिएक्शन दिया है।
उर्वशी रौतेला अपने कई इंटरव्यू में RP नाम के एक मिस्ट्री मैन का जिक्र कर चुकी हैं। हालांकि, उन्होंने कभी इस चीज को स्वीकार नहीं किया कि वह ऋषभ पंत की बात कर रही हैं। वहीं दूसरी ओर, ऋषभ पंत भी हमेशा उर्वशी रौतेला से जुड़े सवाल से कतराते नजर आए हैं।
ऋषभ पंत से शादी करने के सवाल पर बोलीं उर्वशी रौतेला
उर्वशी रौतेला ने हाल ही में एक एंटरटेनमेंट पोर्टल को दिए इंटरव्यू में फैंस के कई सवालों के जवाब दिए हैं। उनमें से ही एक फैन ने उन्हें सलाह देते हुए पोस्ट किया था- “ऋषभ पंत को मत भूलना मैम। वो बहुत रेस्पेक्ट करते हैं आपकी और वो बहुत खुश रखेंगे आपको। हमें खुशी होगी अगर आप उनसे शादी करते हो तो”।
जैसे ही रिपोर्टर ने उनसे ये सवाल पूछा, उर्वशी रौतेला के चेहरे का रंग उड़ गया। फिर भी वो शांति बनाए रखीं और थोड़ा समय लेने के बाद बोलीं- ‘नो कमेंट्स’।
ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला
गौरतलब है कि सालों से ऐसी खबरें बनती आई हैं कि ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला एक समय पर एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। उनका ये रूमर्ड रिलेशनशिप सबसे पहले लाइमलाइट में तब आया था जब ऐसी खबरें आईं कि क्रिकेटर ने बॉलीवुड एक्ट्रेस को व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दिया था। हालांकि, आज तक ये पता नहीं चल पाया कि वो खबरें सही थीं या महज अफवाहें थीं।
आपको बता दें कि ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला को पहले कई दफा रेस्टोरेंट और कई इवेंट में साथ में स्पॉट किया जा चुका है। इसके बाद से उनके रिलेशनशिप रूमर्स तेजी से उड़ने लगे थे। हालांकि, दोनों ने कभी अपने रिश्ते को मीडिया के सामने स्वीकार नहीं किया। जब पंत का बुरा वाला एक्सीडेंट हुआ था, तब भी उर्वशी रौतेला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उनके जल्द सेहतमंद होने की दुआएं मांगी थीं।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 24 March 2024 at 11:58 IST