अपडेटेड 17 April 2025 at 13:05 IST
'बद्रीनाथ के पास मेरे नाम का मंदिर, चाहती हूं साउथ में भी बने एक..', खुद को 'भगवान' मानने लगीं Urvashi Rautela? हुई ट्रोल
उर्वशी ने कहा कि ये सब चीजें पहले से ही हो रही हैं। DU में भी एक दमदमी माई करके भगवान हैं। तो वहां भी लोगों ने मेरी फोटो पर माला चढ़ाई है।
Urvashi Rautela Trolled: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपने अटपटी बातों के चलते अक्सर ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। वो हर थोड़े में कुछ न कुछ ऐसा बोल जाती हैं कि इसके लिए बुरी तरह से ट्रोल होने लगती हैं। इस बार तो एक्ट्रेस ने तो खुद का मंदिर होने और उसमें पूजे जाने तक का दावा कर दिया। इतना ही नहीं उर्वशी ने तो यह तक कहा कि वो चाहती हैं कि उनका एक और टेंपल साउथ में भी बने।
एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म 'जाट' में अपने आइटम नंबर 'सॉरी बोल' को लेकर सुर्खियों में हैं। लोगों को उनका आइटम सॉन्ग काफी पसंद भी आ रहा है। इस बीच ही उर्वशी का मंदिर वाला ये बयान चर्चाओं में आ गया है।
‘बद्रीनाम के पास एक मंदिर है, जहां…’
हाल ही में उर्वशी रौतेला ने सिद्धार्थ कन्नन को इंटरव्यू दिया। इस दौरान एक्ट्रेस दावा करती नजर आईं कि उत्तराखंड में बद्रीनाथ धाम मंदिर के पास उनके नाम का मंदिर है। उर्वशी ने यह भी इच्छा जताई कि वह इसी तरह साउथ में भी अपना एक मंदिर बनते देखना चाहती हैं।
सिद्धार्त कन्नन संग इंटरव्यू में उर्वशी रौतेला कहती हैं, "उत्तराखंड में पहले से मेरे नाम का एक मंदिर है... उर्वशी मंदिर (जान लें कि यह मंदिर दिव्य अप्सरा उर्वशी देवी को समर्पित है)।" एक्ट्रेस बताती हैं, "आप बद्रीनाथ मंदिर के जब दर्शन करने जाते हो तो उसके अंदर जाकर एक किलोमीटर की दूरी पर एक टेंपल है, उर्वशी नाम का।" इस पर सिद्धार्थ उनसे पूछते हैं, "आपके नाम पर है? आपको डेडिकेटेड है?” तो वो कहती हैं, "हां उर्वशी मंदिर वहां पर है।”
साउथ में भी अपना मंदिर बनते देखना चाहती हैं उर्वशी
आगे एक्ट्रेस ने कहा, "डेढ़ साल के अंदर मैंने मेगास्टार चिरंजीवी के साथ साउथ में डेब्यू किया है। ब्रो फिल्म में पवन कल्याण गारू के साथ काम किया। फिर मैंने बलय्या बाबू (नंदमुरी बालकृष्ण) के साथ भी काम किया। मेरी भी यही कि उनके भी मंदिर हैं तो साउथ में कुछ ऐसा हो... मेरे फैंस के लिए वहां पे कुछ हों।" साउथ में मंदिर बनाने की इच्छा जताते हुए उर्वशी ने कहा क्योंकि अब वहां काम हो रहा है तो साउथ में भी मंदिर होना चाहिए।
जब उनसे पूछा गया कि क्या मंदिर में लोग माथा टेकते हैं और उनसे ब्लेसिंग लेते हैं। तो उर्वशी ने कहा कि मंदिर है तो वहीं करेंगे। ये सब चीजें पहले से ही हो रही हैं। डीयू (दिल्ली यूनिवर्सिटी) में भी एक दमदमी माई करके भगवान हैं। तो वहां भी लोगों ने मेरी फोटो पर माला चढ़ाई है। फूल-प्रसाद चढ़ाया है। जब पूछा गया कि क्या वह खुद को भगवान मानती हैं तो उन्होंने कहा कि वो तो हर लड़की भगवान का रूप हुई। कोई भी लड़की हो, सब देवी हैं।
लोग करने लगे ट्रोल
सोशल मीडिया पर उर्वशी रौतेला के इस इंटरव्यू का कुछ वीडियोज सोशल मीडिया खूब वायरल हो रही हैं। इसके लिए लोग उन्हें जमकर ट्रोल भी करते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने इस पर कहा, "पता नहीं कोई इंसान इतना भ्रमित कैसे हो सकता है।" दूसरे ने कहा, "खुद की तुलना भगवान से करनी लगी।" एक और यूजर ने लिखा, "ये कौन सी दुनिया में जी रही है?"
यह भी पढ़ें: जब जाट का छोरा ले आया मणिपुरी दुल्हन... Randeep Hooda के घर मच गया था संग्राम, बोले- शादी को राजी नहीं था परिवार
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 17 April 2025 at 13:05 IST