अपडेटेड 28 December 2025 at 17:18 IST
Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri: 3 दिनों में ही फुस्स हुई कार्तिक-अनन्या की फिल्म, क्या संडे कलेक्शन से खुलेगी किस्मत?
Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Box Office Collection Day 3: कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ के तीन दिनों के बॉक्स ऑफिस आंकड़े काफी शॉकिंग हैं।
Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Box Office Collection Day 3: कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने के लिए मिल रही है। क्रिसमस के मौके पर उनकी रोमांटिक फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ रिलीज हुई थी लेकिन फैंस की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। ऐसे में चलिए जान लेते हैं कि तीसरे दिन उसने कितना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है।
रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ के जलवे के आगे बाकी सभी फिल्में फीकी पड़ गई हैं। ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ को तो रिव्यू भी मिले-जुले ही मिले थे। हैरान करने वाली बात ये है कि पहले वीकेंड भी इसकी कमाई में कोई इजाफा नहीं देखा गया।
‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ का डे 3 कलेक्शन
Sacnilk ने कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ के तीन दिनों के बॉक्स ऑफिस आंकड़े साझा कर दिए हैं। रिलीज के बाद पहले शनिवार यानि तीसरे दिन फिल्म ने केवल 5.5 करोड़ रुपये की कमाई की है। जबसे फिल्म रिलीज हुई है, तबसे इसकी कमाई का आंकड़ा गिरता ही जा रहा है।
पहले दिन कार्तिक आर्यन स्टारर ने 7.75 करोड़ रुपये से भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी। फिर दूसरे दिन यानि पहले शुक्रवार को उसकी कमाई में गिरावट देखी गई और केवल 5.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। शनिवार को भी इसके कलेक्शन में केवल 4.76% ग्रोथ दर्ज की गई है।
संडे बचा पाएगा ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ की लाज?
आज है संडे तो ऐसे में ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में थोड़ी बहुत बढ़ोत्तरी देखे जाने की उम्मीद है। अब तक तीन दिनों के बाद कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर केवल 18.5 करोड़ रुपये का कुल कलेक्शन किया है। आज ये 20 करोड़ रुपये का आंकड़ा तो पार कर ही देगी।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 28 December 2025 at 17:18 IST