अपडेटेड 18 April 2025 at 16:49 IST

जलियांवाला बाग हत्याकांड का वो सच जो दशकों तक छुपाया गया... Kesari 2 देख इस क्रिटिक के उड़े होश, 15 मिनट तक रहे सन्न

Kesari Chapter 2: अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ देखकर लोगों के होश उड़ गए हैं। इसमें जलियांवाला बाग हत्याकांड का वो सच दिखाया गया है जो किसी को नहीं पता।

Film Critic Stunned After Watching Kesari Chapter 2 | Image: X

Kesari Chapter 2: अक्षय कुमार को अक्सर सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म बनाने के लिए जाना जाता है। ‘केसरी’ की सफलता के बाद अब वो इसका सीक्वल ‘केसरी चैप्टर 2' लेकर आ गए हैं जिसमें 13 अप्रैल 1919 की वो क्रूरता भरी घटना दिखाई गई है जब अंग्रेजों ने जलियांवाला बाग में अंधाधुन गोलियां चला दी थीं। उस घटना से जुड़ी कई ऐसी बातें थीं जो आज तक भारतीयों से छुपाई गईं।

‘केसरी चैप्टर 2' एक ऐसा पीरियड ड्रामा है जिसकी कहानी दर्शकों के जेहन में घर कर गई है। मशहूर फिल्म क्रिटिक जोगिंदर टुटेजा तो फिल्म देखने के 15-20 मिनट तक खामोश रहे और वीडियो बनाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे।

‘केसरी चैप्टर 2' देखकर उड़े फिल्म क्रिटिक के होश

जोगिंदर टुटेजा ने करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘केसरी 2’ को पावरफुल बताते हुए इसे चार स्टार्स दिए हैं। उन्होंने बताया कि कैसे फिल्म खत्म होने के बाद वो काफी देर तक हैरान और स्पीचलेस रहे। वीडियो बनाने के लिए भी उन्हें खुद को पहले तैयार करना पड़ा। उन्होंने कहा कि ‘केसरी 2’ ऐसी मूवी है जो हिंदी सिनेमा के इतिहास की सबसे क्लासिक फिल्म बनने की हकदार है।

उन्होंने कहा कि फिल्म आपको अंदर तक झकझोर कर रख देगी। इसकी शुरुआत दर्दनाक है और अंत अविश्वसनीय। आप सोचने पर मजबूर हो जाओगे कि कैसे इतने बड़े वाक्ये को इतने सालों तक छुपाया गया। उन्होंने इसे खिलाड़ी कुमार के करियर की सबसे बढ़िया परफॉर्मेंस में से एक बताया और अनन्या और माधवन के भी काम की तारीफ की।

दशकों तक छुपाया गया जलियांवाला बाग हत्याकांड का सच

टुटेजा ने बताया कि कैसे ‘केसरी चैप्टर 2' में जलियांवाला बाग हत्याकांड से जुड़ी कई ऐसी घटनाएं बताई गई हैं जिनके बारे में लोग जानते नहीं हैं। कैसे उस समय केस को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया, उसमें जासूसी का भी एंगल डाला गया। क्रिटिक ने कहा कि हर इंसान को ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए। ये फिल्म क्लास ऑडियंस के लिए है।

बता दें कि फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ पुष्पा पलात और रघु पलात की किताब The Case That Shook The Empire से प्रेरित है। धर्मा प्रोडक्शंस, केप ऑफ गुड फिल्म्स और लियो मीडिया कलेक्टिव द्वारा निर्मित फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को रिलीज हो चुकी है। 

ये भी पढे़ंः Kesari Chapter 2 on OTT: थिएटर में रिलीज के बाद किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी अक्षय की फिल्म? बिल्कुल ना करें मिस

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 18 April 2025 at 16:49 IST