अपडेटेड 10 March 2021 at 09:09 IST
आलिया की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के खिलाफ बढ़ा विरोध, महाराष्ट्र के MLA ने उठाई नाम बदलने की मांग
संजय लीला भंसाली की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ एक के बाद एक मुश्किलों में घिरती जा रही है।
संजय लीला भंसाली की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ एक के बाद एक मुश्किलों में घिरती जा रही है। आलिया भट्ट की फिल्म अब महाराष्ट्र विधानसभा में पहुंच गई है, जहां फिल्म के शीर्षक को लेकर एक विधायक अमीन पटेल ने आपत्ति जताई है। उन्होंने शीर्षक को बदलने की मांग की और कहा कि इसने मुंबई के कमाठीपुरा क्षेत्र को बदनाम किया है जहां फिल्म सेट है।
कांग्रेस विधायक ने ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का नाम बदलने की मांग की
बता दें कि कमाठीपुरा वो इलाका है जहां गंगूबाई काठियावाड़ी 60 के दशक के दौरान वेश्यालय की मालकिन के रूप में रहती थी।
पीटीआई के अनुसार, दक्षिण मुंबई में मुंबादेवी निर्वाचन क्षेत्र के विधायक पटेल ने विधानसभा में कहा, “यह वैसा नहीं है जैसा 1950 में था। वहां की महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में बहुत अच्छा कर रही हैं। फिल्म का शीर्षक भी काठियावाड़ शहर के नाम को बदनाम करता है। फिल्म का नाम बदल देना चाहिए।”
उन्होंने मामले में महाराष्ट्र सरकार के हस्तक्षेप की भी मांग की।
कमाठीपुरा के लोगों ने जताई आपत्ति
बता दें कि उनसे पहले, कमाठीपुरा के लोग भी एक बयान जारी कर फिल्म पर कई आरोप लगा चुके हैं। उन्होंने मेकर्स पर फिल्म में ‘तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश’ करने का आरोप लगाया है और इसे ‘इस क्षेत्र के 200 वर्षों के वास्तविक इतिहास को बदनाम करने का प्रयास' करार दिया है।
अपने बयान में, उन्होंने इसे 'अपमानजनक और शर्मनाक' बताया और कहा कि चित्रण ने उनकी भावनाओं को 'चोट' पहुंचाई है। उन्होंने आगे कहा कि लोगों ने 'कमाठीपुरा के नाम पर लगे सामाजिक कलंक को मिटाने' की बहुत कोशिश की है लेकिन यह जगह की 'वर्तमान और भविष्य की पीढ़ियों' के लिए 'बेहद हानिकारक' है। निवासियों ने निर्माताओं पर आरोप लगाया कि ‘वे दूसरों की पीड़ा से पैसे कमा रहे हैं और इस बार वे चुप रहकर सहेंगे नहीं’।
फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’
भंसाली की फिल्म हुसैन जैदी की किताब ‘माफिया क्वींस ऑफ मुंबई’ के एक चैप्टर पर आधारित है। ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ 30 जुलाई को रिलीज होने वाली है और इसमें आलिया के अलावा, अजय देवगन और शांतनु महेश्वरी भी अहम किरदार निभा रहे हैं। फिल्म के टीजर को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 10 March 2021 at 09:02 IST