अपडेटेड 21 February 2024 at 17:22 IST

पजल के बाद सुलझी मिस्ट्री, कार्तिक की Bhool Bhulaiyaa 3 में एनिमल की 'भाभी 2' Tripti Dimri की एंट्री

Bhool Bhulaiyaa 3 Update: भूल भुलैया 2 साल साल 2022 में आई थीं, जो सुपरहिट रही। फिल्म में कियारा आडवाणी लीड रोल में थीं।

Follow :  
×

Share


भूल भुलैया 3 में तृप्ति डामरी की एंट्री | Image: Instagram

Tripti Damri in Bhool Bhulaiyaa 3: बॉलीवुड की हिट हॉरर कॉमेडी फ्रेंचाइजी भूल भुलैया के तीसरे पार्ट का फैंस को बेसब्री से इंतजार हैं। फिल्म को लेकर लगातार अपडेट्स आ रहे हैं, जिसके चलते कार्तिक आर्यन स्टारर इस फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है। भूल भुलैया 3 में एक बार फिर विद्या बालन 'मंजुलिका' बनकर लोगों को डराने के लिए तैयार हैं। अब बड़े ही अनोखे अंदाज में फिल्म की फीमेल लीड के नाम की भी अनाउंसमेंट कर दी गई है।

रणबीर कपूर की एनिमल में अपने किरदार से दिल जीतने वाली तृप्ति डामी अब भूल भुलैया में लोगों को डराने के लिए तैयार हैं। इसके साथ ही फिल्म से कियारा आडवाणी की छुट्टी हो गई है। जी हां, फिल्म में तृप्ति डामरी की धमाकेदार एंट्री हो गईं। एनिमल फिल्म में तृप्ति के किरदार को काफी पसंद किया गया था। इसके बाद उन्हें एनिमल की 'भाभी 2' और नेशनल क्रश तक का टैग मिल गया था।

फिल्म में तृप्ति डामरी की एंट्री

हालांकि फिल्म में तृप्ति डामरी की एंट्री की बड़े ही अलग अंदाज में अनाउंसमेंट हुई। कार्तिक आर्यन ने आज (21 फरवरी) को पहले इंस्टाग्राम पर दो पजल फोटो शेयर की और लोगों को एक्ट्रेस को इसे सुलझाने का टास्क दिया। एक्टर ने जो पहले तस्वीर शेयर की, उसमें हीरोइन की स्माइल देखने को मिल रही थीं। पजल फोटो को शेयर करते हुए कार्तिक ने लिखा, "सॉल्व कीजिए इस भूल भुलैया को।"

पजल के बाद सॉल्व हुई मिस्ट्री

इसके साथ ही भूल भुलैया 3 मिस्ट्री गर्ल का हैशटैग भी दिया। वहीं, फोटो पर लिखा था, "एक ठंडी मुस्कान जो दिलों में दहशत पैदा कर देती है। कार्तिक आर्यन की इस पोस्ट के बाद ज्यादातर फैंस ने अंदाजा लगा लिया था कि पजल में नजर आने वाली एक्ट्रेस कोई और नहीं तृप्ति डामरी ही हैं।

इसके बाद कार्तिक ने एक दूसरा पजल पोस्ट किया, जिसमें एक्ट्रेस की आंखें नजर आ रही थीं। इसके शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, "काफी गलत जवाब आ रहे हैं, वापस अनुमान लगाइए।" इसके बाद तीसरी पोस्ट में तृप्ति डामरी की तस्वीर वाली एक फोटो शेयर कर कार्तिक ने बता दिया कि वो इस फिल्म से जुड़ गई हैं। 

कियारा हुई फिल्म से रिप्लेस

इससे पहले मेकर्स की ओर से फिल्म में विद्या बालन की भी वापसी का ऐलान किया गया था। भूल भुलैया 2 साल साल 2022 में आई थीं, जो सुपरहिट रही। फिल्म में कियारा आडवाणी लीड रोल में थीं। वहीं फिल्म का पहला पार्ट साल 2007 में आया, जिसमें अक्षय कुमार मुख्य किरदार में नजर आए थे। फिल्म दिवाली 2024 पर रिलीज होगी। 

यह भी पढ़ें: Akaay Kohli: विराट कोहली जैसा स्टार बनेंगे अनुष्का शर्मा के बेटे अकाय? तुर्की में ये होता है मतलब

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 21 February 2024 at 16:38 IST