अपडेटेड 15 August 2024 at 08:49 IST

'ये ट्विटर पर नंबर वन ट्रेंड...', 'इमरजेंसी' के ट्रेलर को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स पर बोलीं कंगना रनौत

बॉलीवुड 'क्वीन' कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'इमरजेंसी' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इसे मिले रिस्पॉन्स पर एक्ट्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Kangana Ranaut on Emergency trailer | Image: Kangana Ranaut

Kangana Ranaut on Emergency Trailer: बॉलीवुड 'क्वीन' कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'इमरजेंसी' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। एक्ट्रेस पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में दमदार नजर आईं। ट्रेलर देखने के बाद अब फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। इस बीच अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कंगना ट्रेलर को मिले शानदार रिस्पॉन्स पर अपनी खुशी बयां कर रही हैं।

ट्रेलर रिलीज इवेंट के बाद अनुपम खेर ने कंगना रनौत का एक क्लिप साझा किया। इसमें उन्होंने कंगना का रिएक्शन कैद किया,  जिसमें वो फूले नहीं समा रही हैं। कंगना ने कहा- 'ट्रेलर को लोगों का प्यार मिल रहा है। ये ट्विटर पर नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है। हम दोनों ने साथ में देखा है। ट्रेलर को मिले प्यार से मैं अभिभूत हूं।'

अनुपम खेर की तारीफ पर कंगना ने जताया आभार

इसके बाद अनुपम खेर को कहते सुना जा सकता है- 'आपने बहुत अच्छा ट्रेलर बनाया है। आप शानदार डायरेक्टर हैं। बतौर एक्टर तो आप पहले ही दमदार प्रदर्शन कर चुकी हैं। मैं आपको शुभकामनाएं देता हूं।' इसके जवाब में कंगना कहती हैं- 'थैंक्यू। जेपी नारायण बनने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद। इस पूरी जर्नी में आप लोगों ने जिस तरह से मुझे सपोर्ट किया है वो बहुत ही अमेजिंग रहा।'

इंडस्ट्री छोड़ देंगी कंगना?

ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान कंगना रनौत ने इंडस्ट्री छोड़ने की अफवाहों पर भी जवाब दिया। इवेंट के दौरान मीडिया ने जब बॉलीवुड क्वीन से सवाल किया कि क्या वो इंडस्ट्री छोड़ देंगी क्योंकि उनकी पिछली कुछ फिल्में भी नहीं चली हैं तो उन्होंने कहा कि इस बारे में अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है। उन्होंने ये भी कहा कि अगर राजनीति को उनकी और जरूरत पड़ेगी तो वो अपना समय उसे भी देंगी। लेकिन अगर लोग उन्हें बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं तो अपना एक्टिंग करियर जारी रखेंगी। उन्होंने कहा कि जहां उनकी इज्जत और कदर होगी वो वहीं जाएंगी।

कब रिलीज होगी फिल्म ‘इमरजेंसी’?

बता दें कि कंगना रनौत की मच अवेटेड फिल्म 'इमरजेंसी' इसी साल 6 सितंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें कंगना रनौत के अलावा अनुपम खेर, सतीश कौशिक, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी समेत तमाम कलाकार नजर आने वाले हैं। 

यह भी पढ़ें: क्या 'इमरजेंसी' होगी कंगना रनौत की आखिरी फिल्म? क्यों बोलीं- इंडस्ट्री ने मुझे बायकॉट कर दिया

 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 15 August 2024 at 08:49 IST