अपडेटेड 30 January 2024 at 23:11 IST
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज, शाहिद-कृति की दिखी सिजलिंग केमिस्ट्री
फिल्म एक अनोखी लव स्टोरी पर आधारित है, जिसमें एक इंसान को AI रोबोट से प्यार हो जाता है। फिल्म वेलेंटाइन के मौके पर रिलीज होने जा रही है।
Shahid-Kriti Movie: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और एक्ट्रेस कृति सेनन की जोड़ी पहली बार धमाल मचाने को तैयार हैं। इनकी फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' 9 फरवरी को रिलीज होगी। इससे पहले फिल्म का टाइटल सॉन्ग रिलीज हो गया है, जिसने फैंस के बीच फिल्म की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया।
फिल्म के टाइटल ट्रैक में शाहिद और कृति के बीच अच्छी केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। इसमें शाहिद कपूर और कृति सेनन अपनी अनोखी हरकतें करते देखा जा रहा हैं। इस गाने का म्यूजिक इतना धांसू है कि आप भी सुनकर अपने आप झूमने लगेंगे। गाने के हुक स्टेप लोगों का ध्यान खींच रहे हैं। इसे राघव और तनिष्क बागची ने मिलकर बनाया है। गाने के बोल तनिष्क बागची ने लिखे हैं।
टी-सीरीज ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के टाइटल ट्रैक को शेयर किया। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा, "तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया। हम इसे बहुत लंबे समय से कह रहे हैं... अब आपके लिए इसे गाने का समय आ गया है।"
फिल्म का ट्रेलर और धांसू गानों को पहले ही दर्शकों ने झूमा रखा है। टाइटल ट्रैक से पहले फिल्म के दो गाने जारी हुए थे। पहला, लाल पीली अखियां हाई-एनर्जी डांस नंबर है। वहीं दूसरा गाना अखियां गुलाब एक रोमांटिक गाना है।
अनोखी है फिल्म की कहानी
बता दें कि ये फिल्म एक अनोखी लव स्टोरी पर आधारित है, जिसमें एक इंसान और एक AI रोबोट से प्यार हो जाता है। फिल्म वेलेंटाइन के मौके पर रिलीज होने जा रही है।
फिल्म को लेकर क्या बोले शाहिद-कृति?
अपनी फिल्म को लेकर एएनआई से बात करते हुए शाहिद कपूर ने बताया, "इसमें कृति AI रोबोट का कैरेक्टर प्ले कर रही हैं। मैं आर्यन रोबोटिक इंजीनियर हूं। दोनों के बीच की लव स्टोरी है। ये कैसे हो सकता है। हो भी सकता है या नहीं, इसे समझदार और एंटरटेनिंग तरीके से फिल्म में दिखाया गया है।"
वहीं, कृति सेनन ने कहा कि जब मैंने सुनी तो मुझे बहुत मजा आया। मैं बहुत हंस रही थी। मुझे लगा कि ये रोबोट हैं, इंसान है। फिर भी मैं उनके लिए फील कर रही हूं कि ये साथ हो जाएं। ये जो फीलिंग और एंटरटेनमेंट है। ये मुझे बहुत यूनिक कहानी लगी। हम उस तरफ जहां शायद ये दिन दूर नहीं है। AI बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है।"
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 30 January 2024 at 00:04 IST