अपडेटेड 28 December 2024 at 23:34 IST
सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार थ्रिलर फिल्म Baida, 2025 में कब होगी रिलीज?
अपकमिंग फिल्म ‘बैदा’ ने अपनी रिलीज बुक कर ली है। यह फिल्म 2025 की शुरुआत में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
Baida Release Date: अपकमिंग फिल्म ‘बैदा’ ने अपनी रिलीज बुक कर ली है। यह फिल्म 2025 की शुरुआत में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। थ्रिलर फिल्म का निर्देशन सुधांशु राय और पुनीत शर्मा ने किया है। फिल्म में सौरभ राज जैन, हितेन तेजवानी और तरुण खन्ना मुख्य भूमिका में हैं। अपकमिंग फिल्म को लेकर उत्साहित निर्देशक सुधांशु राय ने कहा, “ ‘बैदा’ की कहानी मनोरंजन के साथ दर्शकों के सामने आने के लिए तैयार है। रोमांच से भरी इस फिल्म में कई अप्रत्याशित मोड़ और दिलचस्प कहानी है, जो दर्शकों को स्क्रीन से बांधे रखेगी।
'चायपत्ती' के साथ अपने अभिनय और निर्देशन की शुरुआत करने वाले सुधांशु राय ने कहा, “ 'बैदा' के साथ अनसुनी और अकल्पनीय कहानियों की दुनिया नए रोमांच के साथ बड़ा होने के लिए तैयार है।” पहली बार साइंस-फिक्शन फिल्म को हिंदी भाषी क्षेत्र पर आधारित कहानी के साथ बुना गया है। आमतौर पर हिंदी भाषी क्षेत्र में रोमांटिक-कॉमेडी और राजनीतिक कहानियों को ही आधार बनाकर कहानियों को आकार दिया जाता है। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के पास हुई है। उत्तर प्रदेश और बिहार में सबसे अधिक प्रचलित भोजपुरी को भी फिल्म में जगह दी गई है।
पुनीत शर्मा ने कहा, "भारतीय फिल्म दर्शक तेजी से आउट ऑफ द बॉक्स कॉन्सेप्ट और अनूठी कहानियों पर बनी कहानियों को अपना रहे हैं। जब हमने ‘चायपत्ती’ रिलीज की, तो यह यूट्यूब और ओटीटी सहित सभी प्लेटफार्म पर काफी पसंद की गई और यह बड़ी हिट साबित हुई। हमें यकीन है कि बैदा’ थिएटर दर्शकों को पसंद आएगी, जो हमेशा ताजा और अनोखे कंटेंट की चाहत रखते हैं।”
फिल्म के निर्माताओं ने पहले खुलासा किया था कि गोरखपुर के आसपास के स्थानीय कारीगरों और मूर्तिकारों को फिल्म में शामिल किया गया। फिल्म के कुछ हिस्से दिल्ली में भी शूट किए गए हैं। फिल्म की कहानी एक हत्यारे के इर्द-गिर्द घूमती है, जो जीवन में बिल्कुल अलग रास्ता अपनाने वाला है। यह घटनाओं की एक सीरीज है।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 28 December 2024 at 23:34 IST