अपडेटेड 9 January 2024 at 12:34 IST

Bollywood की ये बेहतरीन Detective Movies जीत लेंगी आपका दिल, OTT मंच पर करें बिंज वॉच

Detective Movies On OTT: अगर आपको जासूसी या सस्पेंस से जुड़ी फिल्में पसंद हैं तो आपको ओटीटी पर ये मूवीज जरूर बिंज वॉच करनी चाहिए।

Follow :  
×

Share


फिल्म 'फोर्स-2' | Image: IMDB

Detective Movies On OTT: आजकल लोग थिएटर जाकर मूवीज देखने से बेहतर घर में फिल्म देखना पसंद करते हैं। ओटीटी ने मूवीज लवर के लिए फिल्मों को देखना काफी आसान बना दिया है। इन दिनों ओटीटी पर आप अपनी कई पसंदीदा फिल्मों को घर बैठे ही बिंज वॉच कर सकते हैं।

स्टोरी में आगे पढ़ें…

  • जासूसी के हैं दीवाने?
  • ओटीटी पर जरूर देखें ये मूवीज
  • डिटेक्टिव फिल्में जीत लेंगी आपका दिल

कई लोग रोमांटिक फिल्मों के दीवाने होते हैं तो कई लोगों को एक्शन मूवीज पसंद आती है। ऐसे में हम आपके लिए डिटेक्टिव मूवीज का जखीरा लेकर आए हैं। जी हां, अगर आपकी दिलचस्पी जासूसी में है तो आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ये डिटेक्टिव मूवीज जरूर देखनी चाहिए।

रोमियो अकबर वॉल्टर

बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम की 'रोमियो अकबर वॉल्टर' आपको जरूर देखनी चाहिए। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है। इसकी कहानी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध और बांग्लादेश के जन्म की पृष्ठभूमि पर आधारित है।

फोर्स-2

जॉन अब्राहम की फिल्म 'फोर्स-2' भी सस्पेंस और थ्रिलर से भरी हुई है। इसे आप नेटफ्लिक्स पर बिंज वॉच कर  सकते हैं।

खुफिया

स्पाई कंटेंट के लिए आप फिल्म 'खुफिया' देख सकते हैं। नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस फिल्म में तब्बू और अली फजल लीड रोल में हैं।

मिशन मजनू

नेटफ्लिक्स पर मौजूद फिल्म 'मिशन मजनू' आपको जरूर देखनी चाहिए। ये सिद्धार्थ मल्होत्रा की ओटीटी डेब्यू फिल्म है। जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर बेस्ड है।

नाम शबाना

फिल्म 'नाम शबाना' में तापसी पन्नू के एक्शन सीन्स आपको खूब एंटरटेन करेंगे। ये फिल्म आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Ira Khan के वेडिंग फंक्शन में रूमर्ड गर्लफ्रेंड संग जमकर मस्ती कर रहे Imran Khan, फोटोज वायरल

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 9 January 2024 at 10:30 IST