अपडेटेड 1 October 2023 at 09:13 IST
The Vaccine War Day 3 BO: तीसरे दिन आया कमाई में उछाल, मजबूत वर्ड ऑफ माउथ का हुआ फायदा
The Vaccine War Day 3: फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की लेकिन शनिवार को उसकी कमाई में उछाल देखने को मिला है।
The Vaccine War Day 3 Box Office Collection: नाना पाटेकर ने फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ के साथ बड़े पर्दे पर कमबैक किया और एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया है। विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की लेकिन शनिवार को उसकी कमाई में उछाल देखने को मिला है।
खबर में आगे पढ़ें-
- डे 3 दिखी ‘द वैक्सीन वॉर’ की कमाई में ग्रोथ
- कोविड वैक्सीन बनाने वाले वैज्ञानिकों के संघर्ष पर बनी है फिल्म
- मजबूत वर्ड ऑफ माउथ से हो सकता है फिल्म को फायदा
(image- Vivek Agnihotri/X)
डे 3 दिखी ‘द वैक्सीन वॉर’ की कमाई में ग्रोथ
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ 28 सितंबर को पंकज त्रिपाठी की ‘फुकरे 3’ और कंगना रनौत की ‘चंद्रमुखी 2’ के साथ क्लैश में रिलीज हुई थी। जहां ‘फुकरे 3’ को बड़े पर्दे पर सुपरहिट फ्रेंचाइजी होने का फायदा मिल रहा है, वहीं दमदार कंटेट के बल पर ‘द वैक्सीन वॉर’ भी धीरे धीरे आगे बढ़ रही है। ‘फुकरे 3’ के सामने भी पल्लवी जोशी की फिल्म टिकी हुई है।
Sacnilk ने ‘द वैक्सीन वॉर’ के तीसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े साझा किए हैं जो शुभ संकेत दे रहे हैं। अर्ली ट्रेंड की माने तो इस फिल्म ने तीसरे दिन यानि रिलीज के पहले शनिवार को 1.50 करोड़ रुपए की कमाई की है। 85 लाख रुपए से ओपनिंग करने वाली ‘द वैक्सीन वॉर’ ने दूसरे दिन 90 लाख रुपए कमाए थे। आज रविवार है तो फिल्म का कलेक्शन और बढ़ने की उम्मीद है। तीन दिनों के बाद ‘द वैक्सीन वॉर’ का टोटल कलेक्शन 3.25 करोड़ रुपए हो गया है।
(image- Sacnilk)
मजबूत वर्ड ऑफ माउथ से फिल्म को फायदा
भारत की पहली बायो-साइंस फिल्म को लोगों और फिल्म क्रिटिक्स से शानदार रिव्यू मिल रहे हैं। विवेक अग्निहोत्री की फिल्म कोरोना काल में बनाई गई वैक्सीन और वैज्ञानिकों के संघर्ष को दर्शाती है। आने वाले दिनों में फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ का काफी फायदा हो सकता है जिसका असर अभी से देखने को मिल रहा है। दिन पर दिन फिल्म का कलेक्शन बढ़ रहा है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 1 October 2023 at 09:07 IST

