अपडेटेड 1 November 2025 at 12:51 IST
The Taj Story Day 1: परेश रावल की फिल्म की ऐसी रही शुरुआत, विवाद के बावजूद पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितने कमाए?
The Taj Story Day 1 Box Office Collection: परेश रावल की फिल्म 'द ताज स्टोरी' को लोगों से ज्यादातर पॉजिटिव रिव्यू ही मिले हैं, जिसकी बदौलत इसने एक करोड़ रुपये से ज्यादा की बॉक्स ऑफिस ओपनिंग की है।
The Taj Story Day 1 Box Office Collection: परेश रावल की फिल्म 'द ताज स्टोरी' के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस नंबर सामने आ गए हैं जिनसे पता चलता है कि फिल्म ने बड़े पर्दे पर ठीकठाक शुरुआत की है। तुषार अमरीश गोयल के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लोगों से ज्यादातर पॉजिटिव रिव्यू ही मिले हैं, जिसकी बदौलत इसने एक करोड़ रुपये से ज्यादा की बॉक्स ऑफिस ओपनिंग कर ली है।
फिल्म में परेश रावल ने एक ऐसे गाइड का किरदार निभाया है जो ताजमहल पर केस दर्ज कर देता है। वो ताजमहल का इतिहास जानने के लिए कोर्ट तक पहुंच जाता है। ये धर्म, इतिहास और सच्चाई के टकराव की एक बड़ी रोमांचक कहानी है।
फिल्म 'द ताज स्टोरी' ने कैसी की ओपनिंग?
Sacnilk ने अब फिल्म 'द ताज स्टोरी' के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस नंबर शेयर कर दिए हैं। इनकी माने तो, परेश रावल की फिल्म ने डे 1 पर 1.04 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। आज शनिवार और फिर कल रविवार है। जैसे फिल्म को रिव्यू मिल रहे हैं, इस वीकेंड 'द ताज स्टोरी' का बॉक्स ऑफिस नंबर बढ़ सकता है।
रिलीज से पहले विवादों में आ गई थी ‘द ताज स्टोरी’
‘द ताज स्टोरी’ सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले ही विवादों का शिकार हो गई थी। फिल्म के खिलाफ एक जनहित याचिका (PIL) दायर की गई थी जिसमें आरोप लगाया गया कि यह फिल्म "मनगढ़ंत तथ्यों" पर आधारित है और राजनीतिक फायदा उठाने और सांप्रदायिक अशांति भड़काने के उद्देश्य से एक "प्रोपेगेंडा" को बढ़ावा देती है। याचिका में ट्रेलर का भी जिक्र किया गया जिसमें ताजमहल के गुंबद को ऊपर उठाते हुए भगवान शिव की एक आकृति दिखाई देती है, जो दर्शाता है कि यह स्मारक मूल रूप से एक मंदिर था। हालांकि, दिल्ली हाई कोर्ट ने PIL पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया था।
विवादों पर क्या बोले थे परेश रावल?
परेश रावल ने ANI से बात करते हुए कहा था कि कैसे विवाद “सामाजिक ताने-बाने, लोगों की मानसिकता और भारत जैसे देश को काफी नुकसान पहुंचाता है जो अक्सर नाजुक परिस्थितियों का सामना करता है। हम स्पष्ट बातों को साफ करने और प्राइमरी सोर्स से ऐतिहासिक तथ्य पेश करने की कोशिश कर रहे हैं”।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 1 November 2025 at 12:51 IST