अपडेटेड 8 May 2023 at 17:42 IST

The Kerala Story ने तोड़े कमाई के रिकॉर्ड, 3 दिन में ही सुपरहिट; धमकियों की वजह से कई सिनेमाघर नहीं दिखा रहे फिल्म

The Kerala Story BO Collection: 5 मई को रिलीज हुई 'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story)  का क्रेज बना हुआ है। 'द केरल स्टोरी' की बॉक्‍स ऑफिस पर जबरदस्त धूम है। फिल्न की वीकेंड पर कमाई 35 करोड़ पार पहुंच गई।

The Kerala Story Collection Day 3 | Image: self

The Kerala Story Collection Day 3 :अंतरराष्ट्रीय आतंक के लव जिहाद मॉडल को दिखाने वाली द केरला स्टोरी (The Kerala Story)  को सिनेमाघरों में दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है। बावजूद कि तमिलनाडु समेत देश के कुछ थिएटर्स में कानून व्यवस्था की वजह से फिल्म के शोज रद्द करने पड़े हैं। झारखंड में सिनेमाघरों को फिल्म ना दिखाने की धमकी दी जा रही है। कई सिनेमाघरों को तोड़फोड़ की आशंका में शोकेसिंग टालनी पड़ी। सिनेमाघरों में दूसरी बॉलीवुड फिल्मों की तरह द केरल स्टोरी को बड़े पैमाने पर स्क्रीन नहीं मिले हैं। 

लेकिन जहां भी द केरला स्टोरी शोकेस हो रही है- दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है। फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में नजर भी आ रहा है। द केरल एक्सप्रेस ने पहले तीन दिन में अनुमानों से अलग हटकर जबरदस्त कलेक्शन निकाला है। अलग अलग फिल्म ट्रेड रिपोर्ट्स का दावा है कि फिल्म ने तीन दिन के अंदर ही 35 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। फिल्म तीन दिन में लगभग अपने बजट के बराबर है। कुछ रिपोर्ट्स का हवाला है कि फिल्म को 40 करोड़ के बजट में बनाया गया है। 

द केरल स्टोरी की तीन दिन की कमाई को हर लिहाज से शानदार कहा जाएगा। फिल्म में कोई स्टारकास्ट नहीं है और इसकी कहानी एक कड़वी सच्चाई को बयान करती है। एक तबका लगातार फिल्म का विरोध भी कर तरह है। सारी चीजों को दरकिनार रखते हुए फिल्म साल 2023 की पांचवी सबसे धमाकेदार शुरुआत करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई। तमाम बड़े सितारों की बड़ी बड़ी फिल्में इस साल एक-एक कर टिकट खिड़की पर कारोबारी लिहाज से ध्वस्त हुई हैं। दर्शकों ने उन्हें खारिज किया है। 

तीन दिन कैसी रही फिल्म की कमाई 

'द केरल स्टोरी' ने पहले दिन 8.3 करोड़ की कमाई की थी। दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में 50% का उछाल देखने को मिला। दूसरे दिन यानि शनिवार को 11.22 करोड़ रुपये का बिजनेस निकलकर सामने आया।  तीसरे दिन सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की। Sacnilk ट्रैकर के मुताबिक, तीसरे दिन फिल्म ने 16.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। बजट के हिसाब से पहले तीन दिन फिल्म का कलेक्शन देखें तो यह एक बड़ी ब्लॉकबस्टर है। 

'द केरल स्टोरी' की कहानी

'द केरल स्टोरी' फिल्म में तीन लड़कियों की दर्दनाक कहानी को दिखाया गया है। फिल्म में दिखाया गया है कि लड़कियों को कैसे बरगला कर उन्हें नर्क में धकेल दिया गया है। जिसमें उनका ब्रेन वॉश कर धर्मांतरित किया गया और ISIS के टेरर कैंप में सेक्स स्लेव बनाकर भेज दिया गया। ये कहानी शालिनी उन्नीकृष्णन से फातिमा बनने वाली नर्सिंग स्टूडेंट की कहानी को दिखाती है। मेकर्स का दावा है कि फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है।

इसे भी पढे़ं: The Kerala Story Collection Day 2: 'द केरल स्टोरी' ने बॉक्‍स ऑफिस पर मचाया गदर, दूसरे दिन तक कमाई पहुंची 20 करोड़

Published By : Chandani sahu

पब्लिश्ड 8 May 2023 at 12:32 IST