अपडेटेड 30 January 2026 at 14:19 IST
The Kerala Story 2 Teaser: 'फैजान कहता है एक लड़की को भी नहीं छोड़ेंगे...', 'द केरल स्टोरी 2: गोज बियॉन्ड' का टीजर आउट, बेचैन करने वाली कहानी
The Kerala Story 2 Goes Beyond Teaser Out: 'द केरल स्टोरी 2: गोज बियॉन्ड' का टीजर रिलीज हो गया है। इस वीडियो में फिल्म के पहले पार्ट से बिलकुल अलग और खतरनाक कहानी के संकेत देखने को मिल रहे हैं।
The Kerala Story 2 Goes Beyond Teaser Out: बॉलीवुड में 'द केरल स्टोरी' की बड़ी सफलता के बाद अब इसके सिक्वल 'द केरल स्टोरी 2: गोज बियॉन्ड' का टीजर सामने आ चुका है। टीजर रिलीज होते ही यह फिल्म एक बार फिर चर्चा में आ गई है। इस फिल्म को लेकर काफी लोग बहस कर रहे हैं और अपने-अपने विचार सामने रख रहे हैं। मेकर्स ने इस बार कहानी को और ज्यादा गहराई, इमोशंस और संवेदनशील मुद्दों के साथ पेश करने के संकेत दिए हैं। बता दें कि फिल्म के रिलीज हुए टीजर में ही इसकी ऑफिशियल रिलीज डेट बता दी गई है। यह फिल्म 27 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
टीजर की स्टोरी ने खींचा ध्यान
2 मिनट 6 सेकेंड के टीजर की शुरुआत बेहद असरदार संवाद से होती है। हमारी बेटियां प्यार नहीं करतीं, वे जाल में फंसती हैं और इसके बाद अब सहेंगे नहीं। लड़ेंगे का नारा फिल्म के मूल संदेश को साफ तौर पर सामने रखता है। टीजर का हर फ्रेम डर, गुस्से और सच्चाई से भरा हुआ नजर आता है, जो यह इशारा करता है कि यह कहानी पहले चैप्टर से कहीं ज्यादा गंभीर और पावरफुल होने वाली है।
तीन महिलाओं की दर्द और स्ट्रगल की कहानी
इस बार फिल्म में उल्का गुप्ता, अदिति भाटिया और ऐश्वर्या ओझा लीड रोल में नजर आएंगी। टीजर से साफ समझ में आया है कि कहानी तीन महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जो प्यार, भरोसे और अपनापन के बाद एक खौफनाक सच्चाई से रूबरू होती हैं। हालांकि फिल्म सिर्फ दर्द दिखाने तक सीमित नहीं है, बल्कि महिलाओं के अंदर पैदा होने वाले प्रतिरोध और बदलाव की झलक भी दिखाती है।
किस बारे में होगी फिल्म की कहानी
टीजर में दिखाया गया है कि तीन मुस्लिम लड़कों से प्यार करने के बाद इन महिलाओं की जिंदगी किस तरह खतरनाक मोड़ ले लेती है। धीरे-धीरे एक सोचे-समझे धार्मिक धर्मांतरण के एजेंडे का खुलासा होता है। प्यार को हथियार बनाकर पहचान छीनी जाती है और आस्था को स्ट्रगल का मैदान बना दिया जाता है। फिल्म के टीजर वीडियो में माहौल पूरी तरह तनावपूर्ण और बेचैन करने वाला दिखाया गया है, जहां पर हर विजुअल दबे हुए डर और गुस्से से भरा दिखाया गया है।
फिल्म के पहले पार्ट से ज्यादा गहरी है कहानी
मेकर्स का दावा है कि 'द केरल स्टोरी 2: गोज बियॉन्ड' पहले पार्ट से भी ज्यादा गहरी, संवेदनशील और चिंताजनक कहानी लेकर आएगी। यह फिल्म समाज के उन पहलुओं पर सवाल उठाने की कोशिश करती है, जिन पर अक्सर खुलकर बात नहीं होती और जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देते हैं।
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 30 January 2026 at 14:19 IST