अपडेटेड 3 October 2021 at 16:12 IST

The Immortal Ashwatthama: फिल्म में देरी होने पर विक्की कौशल बोले-' इसे बनाने का एक बेहतर समय है'

विक्की कौशल-स्टारर 'द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा' में कुछ महीनों की देरी हुई है। इसको लेकर एक्टर ने अपनी बात रखी है।

Follow :  
×

Share


Image: Vicky Kaushal | Image: self

विक्की कौशल-स्टारर( Vicky Kaushal-starrer ) 'द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा' (The Immortal Ashwatthama) में देरी हुई है, लेकिन वह निराश नहीं हैं क्योंकि एक्टर का मानना ​​​​है कि फिल्म बनाने के लिए यह बेहतर समय है। निर्माताओं ने इस फिल्म के लिए अक्टूबर 2020 में घोषणा की थी कि फिल्म इस साल अप्रैल में फ्लोर पर जाएगी, लेकिन अगस्त में, मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि बजट की कमी के कारण फिल्म को स्थगित कर दिया गया है। बाद में निर्माता रोनी स्क्रूवाला ने एक बयान में कहा था कि फिल्म की शूटिंग अगले छह से नौ महीने के लिए रोक दी गई है।

33 वर्षीय एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने पीटीआई को इंटरव्यू के दौरान बताया कि इस फिल्म को बनाने के लिए बेहतर समय है। किसी भी फिल्म के लिए सबसे अच्छे समय पर बनाया जाना चाहिए। हर बार फिल्म मुझसे या फिल्म से जुड़े किसी व्यक्ति से बड़ी होती है। इसलिए हमें एक ऐसा समय चुनना होगा जो उस फिल्म को बनाने के लिए उचित हो। इसलिए हम उस समय के आने का इंतजार कर रहे हैं।  'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' को एक त्रयी के रूप (trilogy) में नियोजित किया जा रहा है जिसे आधुनिक समय में स्थापित किया जाएगा। हालांकि फिल्म का अभी ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है।

ये भी पढ़ें- मुंबई क्रूज रेड: कथित रेव पार्टी को लेकर NCB ने आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट से की पूछताछ

रिलीज हुआ फिल्म सरदार उधम सिंह का टीजर

हाल ही में विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म सरदार उधम सिंह (Sardar Udham Singh) का टीजर रिलीज हुआ। इस फिल्म में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) उधम सिंह (Udham Singh) की भूमिका नजर आएंगे। शूजीत सरकार के निर्देशन में बन रही यह फिल्म स्वतंत्रता सेनानी उधम सिंह के जीवन पर आधारित है। मेकर्स ने नए टीजर के साथ साथ फिल्म के रिलीज का भी ऐलान कर दिया है। अपने चरित्र की एक और गहन-दिखने वाली झलक का खुलासा करते हुए, विक्की ने उधम सिंह के 'रेसिंग माइंड एंड क्लियर विजन' की सराहना की, और कहा कि ट्रेलर गुरुवार, 30 सितंबर को रिलीज होगा। वहीं सरदार उधम सिंह (Sardar Udham Singh) 16 अक्टूबर, 2021 को दशहरे के दौरान अमेजन प्राइम वीडियो पर इसे रिलीज किया जायेगा। 

ये भी पढ़ें-कंगना रनौत ने Tejas की शूटिंग के दौरान की वायु सेना के अधिकारियों से मुलाकात, कहा- ‘मेरी हीरोगिरी फैनगिरी में बदल गई’

ये भी पढ़ें- सूरज बड़जात्या की अगली फिल्म के लिए शूटिंग शुरू करेंगे अनुपम खेर

Published By : Ashwani Rai

पब्लिश्ड 3 October 2021 at 16:12 IST