अपडेटेड 25 August 2022 at 17:27 IST
फिल्म 'दोबारा' ने तोड़ा दम, जानें कैसा रहा Taapsee Pannu स्टारर मूवी का Box Office Collection
Dobaaraa Box Office Collection: Taapsee Pannu की फिल्म 'दोबारा' 2018 में आई स्पेनिश फिल्म 'मिराज' की रीमेक है.
Dobaaraa Box Office Collection: तापसी पन्नू Taapsee Pannu की फिल्म 'दोबारा' 2018 में आई स्पेनिश फिल्म 'मिराज' की रीमेक है. 19 अगस्त को फिल्म दोबारा ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी थी. तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने पिछली फिल्म शाबाश मिथु (Shabaash Mithu) में भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज (Mithali Raj) की भूमिका अदा की थी, लेकिन इस बार वह मिस्ट्री और थ्रिलर से भरपूर किरदार निभाती नजर आई. फिल्म क्रिटिक्स ने 'दोबारा' को लेकर अच्छे रिव्यूज दिए और स्क्रीनिंग में भी इस फिल्म को काफी पसंद किया गया लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म संघर्ष करती दिख रही है.
अनुराग कश्यप ( Anurag Kashyap) के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन सिर्फ 72 लाख रुपये का बिजनेस किया. इस तरह से फिल्म 1 करोड़ रुपये का भी आंकड़ा नहीं छू पाई है. फिल्म 'दोबारा' के लिए अब रविवार का दिन है, जिसमें वो कमाई कर सकती है. अगर फिल्म का आंकड़ा बढ़ता है तो फिल्म वीकेंड पर 2 से 3 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है. बात करें फिल्म की, तो इसकी कहानी में 90 के दशक से लेकर 2021 तक का टाइम दिखाया गया है। कहानी एक ऐसी लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है जिसे 12 साल के एक लड़के की जान बचाने का मौका मिलता है. शुरुआत एक लड़के अनय से होती है, जिसकी सड़क दुर्घटना में मौत हो जाति है. मौत से पहले अनय अपने पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति को अपनी पत्नी कि हत्या करते हुए देख लेता है. इसके बाद सीधे कहानी 2021 में पहुंचती है, जहां अंतरा यानी के तपसी पन्नू, अपने पति विकास (Rahul Bhatt) और बेटी अवंति के साथ अनय के घर में रहने आती है.
एक दिन कुछ ऐसा होता कि अंतरा टीवी से अनय से बात करने लगती है और जब वक्त अपने आप को दोहराता है तो अंतरा, अनय को बचा लेती है. हालांकि इसके बीच में काफी ट्विस्ट एंड टर्न होते हैं. आपको बता दें इन दिनों आमिर खान (Aamir Khan) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जैसे बड़े सितारों की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) और 'रक्षाबंधन' (Raksha Bandhan) भी सिनेमाघरों में लगी हुई है. इसलिए तापसी पन्नू की इस फिल्म पर इन दोनों फिल्मों का असर पड़ा है. फिल्म 'दोबारा' के लिए अब रविवार का दिन है, जिसमें वो कमाई कर सकती है
Published By : Neha Saini
पब्लिश्ड 25 August 2022 at 17:27 IST