अपडेटेड 16 August 2025 at 15:01 IST

'द बंगाल फाइल्स' फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर कोलकाता में बवाल, स्क्रीनिंग रोके जाने पर तिलमिलाए विवेक अग्निहोत्री

The Bengal Files: फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट को अचानक रोक दिया गया। कोलकाता में फिल्म को लेकर जमकर बवाल मचा हुआ है।

vivek agnihotri | Image: instagram

The Bengal Files: विवेक अग्निहोत्री जल्द फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' लेकर आ रहे हैं। आज कोलकाता में फिल्म का ट्रेलर रिलीज इवेंट होना था जिसपर हंगामा मच गया। विवेक अग्निहोत्री और उनकी पत्नी और एक्ट्रेस पल्लवी जोशी ने आरोप लगाया है कि ट्रेलर लॉन्च की अनुमति नहीं दी गई।

फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट को अचानक रोक दिया गया। कोलकाता में फिल्म को लेकर जमकर बवाल मचा हुआ है। इवेंट का वेन्यू वापस ले लिया गया जिसके बाद ये कैंसिल करना पड़ा।

'द बंगाल फाइल्स' को लेकर कोलकाता में बवाल

डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने IANS से बातचीत में खुलासा किया कि आयोजकों ने उन्हें बताया कि राज्य में ‘राजनीतिक दबाव’ के कारण स्क्रीनिंग रद्द कर दी गई है।

उन्होंने कहा, “आयोजकों ने कहा कि वे राजनीतिक दबाव के कारण आगे नहीं बढ़ सकते। फिर हमने एक और मल्टीप्लेक्स चेन से पूछा तो उन्होंने भी यही चिंता जताई और हमें संभावित नतीजों के बारे में चेतावनी दी। एक फिल्म निर्माता के लिए अपने काम को दिखाने में ऐसी बाधाओं का सामना करना निराशाजनक है। ये बिल्कुल वैसा है जैसे एक लेखक को किताबों की दुकान में अपनी किताब रखने का मौका ना मिलना”।

'द बंगाल फाइल्स' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने ANI से बातचीत में पूछा कि “अगर यह तानाशाही/फासीवाद नहीं है, तो क्या है? आपके राज्य में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई, और यही वजह है कि हर कोई 'द बंगाल फाइल्स' का समर्थन कर रहा है।”

उन्होंने आगे आरोप लगाया कि "मुझे अभी पता चला है कि कुछ लोग यहां (वेन्यू) आए और सारे तार काट दिए। मुझे नहीं पता कि यह किसके आदेश पर हो रहा है? आपको पता है कि हमारे पीछे कौन लोग हैं। तमाम जांच-पड़ताल के बाद यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा था। होटल मैनेजर अभी भी हमें नहीं बता पा रहे कि हमें इवेंट क्यों नहीं रखने दिया जा रहा।"

‘क्या कश्मीर के हालात बंगाल से बेहतर हैं?’

वहीं, पल्लवी जोशी ने भी इसे लेकर मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि जिस तरह फिल्म रोकी गई, उन्हें ये तरीका बिल्कुल पसंद नहीं आया। उन्होंने सवाल किया कि ‘क्या बंगाल में अभिव्यक्ति की आजादी नहीं है?'

उनके मुताबिक, “फिल्ममेकर और एक्ट्रेस होने के नाते, हम अपनी बनाई फिल्में प्रदर्शित नहीं कर पा रहे हैं। उन्हें किस बात का खतरा महसूस हो रहा है? ऐसा तो कश्मीर में भी नहीं हुआ। क्या हम यह मान लें कि कश्मीर के हालात बंगाल से बेहतर हैं? देखिए आज बंगाल में क्या हो रहा है। इसीलिए 'द बंगाल फाइल्स' जैसी फिल्में बननी जरूरी हैं। मैं चाहती हूं कि भारत का हर इंसान बंगाल की सच्चाई जानने के लिए यह फिल्म देखे। कलाकारों को सम्मान देना राज्य की जिम्मेदारी है”।

ये भी पढ़ेंः Malaika Arora: ‘मैं हार्ड कोर रोमांटिक हूं…’; अरबाज से तलाक के बाद दोबारा शादी कर रहीं मलाइका?

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 16 August 2025 at 15:01 IST