अपडेटेड 25 September 2025 at 19:14 IST

The Ba***ds of Bollywood: पूर्व NCB अफसर समीर वानखेड़े पहुंचे कोर्ट, शाहरुख खान की कंपनी के खिलाफ ठोका मानहानि केस

Sameer Wankhede: समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान द्वारा निर्देशित वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के मेकर्स के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कराया है।

Sameer Wankhede files defamation case against The Ba***ds of Bollywood makers | Image: Republic

Sameer Wankhede: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान द्वारा निर्देशित डेब्यू वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' एक और लीगल केस में फंस चुकी है। पूर्व एनसीबी मुंबई के जोनल ऑफिसर और आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े ने दिल्ली हाईकोर्ट में मेकर्स के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है। 

समीर वानखेड़े का आरोप है कि इस वेब सीरीज में झूठा, दुर्भावनापूर्ण और अपमानजनक कंटेंट है जिसका उद्देश्य उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाना है। समीर ने 2021 के ड्रग्स केस की जांच में आर्यन को गिरफ्तार किया था। अब समीर का कहना है कि शो के एक सीन में कथित तौर पर उनका "मजाक" उड़ाया गया, जब उनके जैसे दिखने वाले एक अधिकारी को दिखाया जाता है।

समीर वानखेड़े का 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' पर केस

समीर वानखेड़े ने अपनी शिकायत में शाहरुख खान और गौरी खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड, ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स, मेमोरियल बिल्डिंग और अन्य लोगों के खिलाफ एक्शन की मांग की है। 

वानखेड़े का कहना है कि “वेब सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' ने एंटी-ड्रग एजेंसी और कानून प्रवर्तन की छवि खराब की है और जनता का भरोसा तोड़ा है”। उन्होंने आगे कहा कि “आर्यन खान की डेब्यू वेब सीरीज में कुछ अश्लील और अपमानजनक सीन्स भी हैं, खासतौर पर एक किरदार राष्ट्रीय प्रतीक ‘सत्यमेव जयते’ के नारे का अपमान करता है”। वानखेड़े ने कहा कि “इसके कारण सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धाराओं का उल्लंघन हुआ है”।

समीर वानखेड़े ने अपनी याचिका में ये भी कहा है कि इस वेब सीरीज में उन्हें और उनके सपोर्टर्स को अपमानित किया गया है, जबकि उनसे और आर्यन खान से जुड़े मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट और मुंबई की एनडीपीएस की एक विशेष अदालत में सुनवाई अभी भी जारी है।

'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' पर रोक लगाने की मांग

समीर की मांग है कि 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' पर पर्मानेंट रोक लगाई जाए और 2 करोड़ रुपये हर्जाने के तौर पर दिए जाएं। उन्होंने रकम टाटा मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल में दान करने का ऑफर दिया। 

बता दें कि इससे पहले शो रणबीर कपूर के एक सीन को लेकर विवादों में आ गया था। इस सीन में एक्टर धूम्रपान करने के लिए वेप का इस्तेमाल करते दिखाई दिए जिसके बाद राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने मुंबई पुलिस से रणबीर, शो के प्रोड्यूसर्स और नेटफ्लिक्स के खिलाफ मामला दर्ज करने को कहा। उन्होंने अपनी शिकायत में दावा किया कि रणबीर बिना किसी वार्निंग या डिस्क्लेमर के स्क्रीन पर प्रतिबंधित ई-सिगरेट पीते दिखाई दिए।

ये भी पढे़ंः The Ba***ds of Bollywood: रणबीर कपूर के इस सीन पर मचा बवाल, NHRC ने लिखी मुंबई पुलिस को चिट्ठी, क्या है पूरा मामला?

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 25 September 2025 at 19:14 IST