अपडेटेड 7 November 2024 at 14:22 IST
'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' के सेट का माहौल परिवार जैसा : अक्षय ओबेरॉय
वरुण धवन और जान्हवी कपूर अभिनीत फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की शूटिंग कर रहे अभिनेता अक्षय ओबेरॉय ने सेट के माहौल पर बात करते हुए उसे 'फन जॉइंट फैमिली एक्सपीरियंस' बताया।
वरुण धवन और जान्हवी कपूर अभिनीत फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की शूटिंग कर रहे अभिनेता अक्षय ओबेरॉय ने सेट के माहौल पर बात करते हुए उसे 'फन जॉइंट फैमिली एक्सपीरियंस' बताया। सेट के अपने अनुभव के बारे में अक्षय ने कहा, "सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी पर काम करना वाकई एक खास अनुभव रहा है।"
फिल्म की शूटिंग राजस्थान के जयपुर और जोधपुर जैसे खूबसूरत लोकेशन्स पर हो रही है। फिल्म में सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ और मनीष पॉल भी हैं। धर्मा प्रोडक्शंस के तहत करण जौहर और अपूर्व मेहता ने इसका निर्माण और शशांक खेतान ने डायरेक्शन किया है।
अक्षय कहते हैं, "यह सेट नहीं बल्कि एक बड़े, मजेदार संयुक्त परिवार का हिस्सा होने जैसा है और इसका सारा श्रेय शशांक को जाता है। हम साथ में खाना खाते हैं, साथ में बातें करते हैं, मजेदार बातें करते हैं और साथ में वर्कआउट भी करते हैं। ऊर्जा इतनी सकारात्मक और सहयोगात्मक है, जो सेट पर गुजारे लंबे समय को वाकई मजेदार बनाती है।"
उन्होंने कहा, “चाहे शॉट्स के बीच में खाना पीना हो या वरुण और अन्य लोगों के साथ फिटनेस टिप्स शेयर करना हो, यह एक बेहतरीन दोस्ती की भावना है जो पूरे अनुभव को खास बना देती है,” अक्षय ने बताया कि वह पिछले कुछ समय से राजस्थान में हैं और शशांक के निर्देशन में वरुण, जाह्नवी, सान्या, रोहित और मनीष जैसे प्रतिभाशाली और मजेदार सह-कलाकारों के साथ रहना उनके लिए किसी आश्चर्य से कम नहीं है।
''मैं करण जौहर और अपूर्व मेहता का आभारी हूं कि वह हम सभी को इस परियोजना के लिए एक साथ लाए। यह एक अद्भुत फिल्म बन रही है और मुझे यकीन है कि दर्शकों को भी वही खुशी महसूस होगी जो हम सेट पर महसूस कर रहे हैं।'' अक्षय इसके अलावा यश अभिनीत "टॉक्सिक" पर भी काम कर रहे हैं, जो दक्षिण भारत में उनकी पहली फिल्म है। बेंगलुरु की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म में अक्षय एक चुनौतीपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा उनके पास एक साइकोलॉजी थ्रिलर "रेजिडेंट" भी है।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 7 November 2024 at 14:22 IST