अपडेटेड 12 December 2025 at 12:08 IST
Dhurandhar: न लालसा, न इच्छा, सिर्फ सत्ता...फिल्म 'धुरंधर' के इस सबसे गंभीर सीन पर नहीं हो रही चर्चा, 'हमजा' से रेप की कोशिश वाला है मामला
Dhurandhar: 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही है। फिल्म ने महज 7 दिन के भीतर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।
Dhurandhar: पाकिस्तान के कराची शहर के ल्यारी इलाके की गैंगस्टरबाजी, आतंकवाद की जड़े, पुलिस ऑपरेशन, भारतीय मिशन और उज्जवल भविष्य का इंतजार... आदित्य धर ने स्पाई थ्रिलर 'धुरंधर' की कहानी में इन सभी चीजों को बड़ी ही सटीकता से पिरोया है। आलम ये है कि चारों ओर फिल्म के चर्चे हैं। ऐसे कई सीन है जिसने लोगों का ध्यान खींचा है। बावजूद इसके, हमजा अली मजहरी (रणवीर सिंह) के साथ तकरीबन-तकरीबन होने वाले रेप सीन की कहीं चर्चा नहीं हो रही। इस सीन को एक्टर ने बड़ी ही सहजता के साथ पर्दे पर उतारा है।
यहां बात हो रही है 'धुरंधर' के उस डरावने दृश्य की, जब एक भारतीय नौजवान जासूस बनकर बलोच का रूप धर लेता है और ल्यारी के खूंखार अंडरवर्ल्ड की दुनिया में कदम रखता है। हमजा का मिशन रहमान डकैत के गैंग में घुसपैठ करना, उसका भरोसा जीतना और फिर उसका खात्मा करना।
किस सीन ने सिहरन की पैदा?
इन्हीं सबके बीच दिल सिहर जाने वाला ट्विस्ट आता है। बाबू डकैत (रहमान डकैत का सौतेला भाई) के गैंग की नजर इलाके में आए नए लड़के (हमजा) पर पड़ती है। हमजा के साथ भी वो डराने-धमकाने और गाली-गलौच का तौर-तरीका अपनाते हैं। इसी दौरान उनमें मारपीट होती है और वो हमजा के साथ यौन हमले की कोशिश में होते हैं।
बाल-बाल बची हमजा की ‘इज्जत’!
बाबू डकैत के गैंग में से एक हमजा को जमीन पर लेटा देता है और फिर अपना दबदबा दिखाने के लिए उसके साथ बलात्कार की कोशिश करता है। तभी अचानक मौके पर पुलिस आ धमकती है। जैसे-तैसे हमजा की ‘इज्जत’ बच पाती है।
फिल्म में हमजा भले ही इस घिनौनी और रूह कंपा देने वाली घटना को भूल अपने मिशन पर लग जाता है। लेकिन इस सीन ने दर्शकों के दिलों पर एक गहरा छाप छोड़ा है।
'धुरंधर' ने वसूल लिया बजट
खैर, 'धुरंधर' की बात करें तो इसमें रणवीर सिंह के अलावा अक्षय खन्ना, संजय दत्त, सारा अर्जुन, राकेश बेदी, मानव गोहिल, जैसे अहम कलाकार हैं। फिल्म की स्टोरी, स्पाई और थ्रिलर लोगों को स्क्रीन से बांधे रखने में सफल हो रहा है। इसका रनटाइम 3 घंटे 34 मिनट का है और इसे A सर्टिफिकेट मिला है। 200 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने महज 7 दिन के अंदर 207.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। मेकर्स इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी लाने की तैयारी में हैं।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 12 December 2025 at 12:03 IST