अपडेटेड 28 August 2021 at 12:27 IST
चेन्नई के ग्रैंड इवेंट में थलाइवी का 'भारतनाट्यम' गाना होगा रिलीज, देखिए कंगना रनौत का "New Look"
फिल्म थलाइवी का नया गाना ‘भारतनाट्यम’ सॉन्ग जल्द ही रिलीज होने वाला है। 4 सितंबर को चेन्नई के ग्रैंड इवेंट में ये गाना रिलीज होगा।
कंगना रनौत की फिल्म 'थलाइवी' (Thalaivi) साल की सबसे बड़ी रिलीज में से एक है। हाल ही में फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। जिसके बाद से ही फैंस और उत्साहित हो गए हैं। धीरे-धीरे करके फिल्म के किरदारों के लुक को रिवील किया जा रहा है। फिल्म के ट्रेलर को भी दर्शकों की खूब सराहना मिली।
बता दें, फिल्म की मुख्य किरदार कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का ‘भारतनाट्यम’ सॉन्ग जल्द ही रिलीज होने वाला है। 4 सितंबर को चेन्नई के ग्रैंड इवेंट में ये गाना रिलीज होगा। जिसमें अभिनेत्री क्लासिकल डांस करती नजर आएंगी। गाने में कंगना का नया लुक रिवील कर दिया गया है। फिल्म 10 सितंबर को इसी साल तीन भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी।
फिल्म का पहला गाना 'तेरी आंखों में' (Teri Aankhon mein) का टीजर रिलीज कर दिया गया है। गाने में दर्शकों को "तेरी आंखों में" के जरिए जयललिता और एमजीआर का ऑन-स्क्रीन रोमांस देखने को मिल रहा है। 30 अगस्त को गाने का पूरा वीडियो रिलीज होगा। इस गाने में प्राजक्ता शुक्रे और अरमान मलिक ने अपनी आवाज दी है।
ये भी पढ़ें : अमिताभ की ‘चेहरे’ से लेकर कंगना की ‘थलाइवी’ तक, सामने आई आगामी बड़ी फिल्मों की नई रिलीज डेट
फिल्म 'थलाइवी' तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की जिंदगी पर आधारित है। जयललिता (Jayalalithaa) की बायोपिक में उनकी जिंदगी के एक्ट्रेस वाले सफर से लेकर तमिलनाडु की लोकप्रिय राजनेता बनने तक के सफर को दिखाया गया है। जयललिता तमिलनाडु की बेहद लोकप्रिय नेता थीं। साथ ही दक्षिण भारतीय राजनैतिक दल ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (अन्ना द्रमुक) की महासचिव भी थीं। एक्ट्रेस से नेता बनीं जयललिता की जिंदगी के सफर को कंगना रनौत ने उनके किरदार को बड़े पर्दे पर उतारा है।
ए एल विजय द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कंगना के अलावा अरविंद स्वामी, मधू, प्रकाश राज, जीशू सेन गुप्ता, भाग्यश्री और पूर्णा ने अहम मुख्य भूमिका निभाई है।
(IMAGE FROM TARAN ADARSH TWITTER)
ये भी पढ़ें : अहान शेट्टी और तारा सुतारिया स्टारर ‘तड़प’ की रिलीज डेट में हुआ बदलाव, अब इस दिन होगी रिलीज
Published By : Nisha Bharti
पब्लिश्ड 28 August 2021 at 12:18 IST
