अपडेटेड 6 December 2025 at 09:59 IST
Dhurandhar की आंधी के आगे भी टिकी रही Tere Ishk Mein, आठवें दिन निकाला फिल्म का बजट, अबतक कितने कमाए?
Tere Ishk Mein Box Office Collection Day 8: धनुष और कृति सेनन की रोमांटिक-ड्रामा फिल्म 'तेरे इश्क में' को दर्शकों से मिले-जुले रिव्यू मिले हैं। जानते हैं कि इसने आठवें दिन कितने कमाए।
Tere Ishk Mein Box Office Collection Day 8: धनुष और कृति सेनन की रोमांटिक-ड्रामा फिल्म 'तेरे इश्क में' कछुए की रफ्तार से बॉक्स ऑफिस पर आगे बढ़ रही है। फिल्म शुरुआत में बढ़िया परफॉर्म कर रही थी लेकिन फिर वीक डेज आते ही इसके कलेक्शन में गिरावट देखी जाने लगी। अब ‘धुरंधर’ रिलीज हो चुकी है तो इसका भी फिल्म 'तेरे इश्क में' पर काफी असर पड़ने वाला है।
आनंद एल राय द्वारा निर्देशित फिल्म 'तेरे इश्क में' को दर्शकों से मिले-जुले रिव्यू मिले हैं। फिल्म ने 16 करोड़ रुपये की धमाकेदार ओपनिंग की थी। फिर वीकेंड में भी इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगातार बढ़ता गया। हालांकि, मंडे आते ही इसकी कमाई में तेजी से गिरावट देखी जा रही है।
फिल्म 'तेरे इश्क में' ने आठवें दिन कितने कमाए?
Sacnilk ने अब फिल्म 'तेरे इश्क में' के आठवें दिन के बॉक्स ऑफिस नंबर शेयर कर दिए हैं। इनकी माने तो, धनुष और कृति सेनन की जोड़ी एक हफ्ते बाद भी बड़े पर्दे पर कमाल दिखा रही है। इसने डे 8 पर लगभग 3.65 करोड़ रुपये की कमाई की है। अब आठ दिनों के बाद फिल्म 'तेरे इश्क में' का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 87.30 करोड़ रुपये हो चुका है।
‘धुरंधर’ के आगे धीमी पड़ी फिल्म 'तेरे इश्क में'
रणवीर सिंह की स्पाई-थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ कल यानि 5 दिसंबर को बड़े पर्दे पर दस्तक दे चुकी है। फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। ऐसे में इसने आते ही बाकी सभी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर हिला डाला। इसका असर धनुष और कृति सेनन की रोमांटिक-ड्रामा फिल्म 'तेरे इश्क में' पर भी देखने को मिल रहा है।
इस बीच, धीरे-धीरे 'तेरे इश्क में' भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये के आंकड़े की तरफ बढ़ रही है। वर्ल्डवाइड ये पहले ही सेंचुरी मार चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट लगभग 85 करोड़ रुपये है। ऐसे में 'तेरे इश्क में' पहले ही अपना बजट पार कर चुकी है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 6 December 2025 at 09:59 IST