अपडेटेड 26 July 2025 at 07:52 IST

वीर पहाड़िया पर खुलेआम प्यार लुटाने के बाद तारा सुतारिया ने तोड़ी चुप्पी, डेटिंग की अफवाहों पर बोलीं- मैं उसे लेकर…

Tara Sutaria-Veer Pahariya: तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया को लेकर ऐसी चर्चा है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब एक्ट्रेस ने इन अफवाहों पर रिएक्ट किया है।

Tara Sutaria- Veer Pahariya | Image: Instagram

Tara Sutaria-Veer Pahariya: तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया के रिलेशनशिप रूमर्स कई दिनों से सुनने को मिल रहे हैं। दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है। सोशल मीडिया के जरिए भी दोनों एक-दूसरे पर प्यार लुटाने का मौका नहीं छोड़ते। अब मरजावां स्टार ने हाल ही में इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ दी है। 

तारा ने कुछ दिनों पहले एपी ढिल्लों संग आए नए गाने को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। उस पोस्ट में तारा शिमरी गोल्डन ड्रेस में कहर ढा रही थीं। उसपर वीर ने कमेंट किया- ‘मेरी’ तो तारा ने भी तुरंत रिप्लाई करते हुए लिख दिया- ‘मेरा’। तबसे ही उनके डेटिंग रूमर्स आग की तरह फैलने लगे। 

वीर पहाड़िया को डेट कर रही हैं तारा सुतारिया?

तारा सुतारिया ने हाल ही में दिल्ली में किसी इवेंट में रैंप वॉक किया था जहां उनके साथ वीर पहाड़िया भी पहुंचे थे। जब एक्ट्रेस रैंप पर आईं तो उन्होंने ऑडियंस में बैठे स्काई फोर्स फेम एक्टर को फ्लाइंग किस दिया जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। तबसे उनके रिलेशनशिप रूमर्स को और हवा मिल गई।

वीर पहाड़िया संग डेटिंग रूमर्स पर तारा ने तोड़ी चुप्पी

हालांकि, जब इवेंट के बाद समाचार एजेंसी एएनआई ने तारा सुतारिया से वीर को डेट करने की अफवाहों की सच्चाई के बारे में पूछा तो एक्ट्रेस ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। तब तारा ने जवाब दिया- “आई एम सॉरी। मैं फिलहाल उस बारे में बात नहीं कर पाऊंगी”। 

इसके अलावा, जब तारा से कहा गया कि कैसे फैंस उनकी और वीर की जोड़ी को पसंद कर रहे हैं तो एक्ट्रेस कहती हैं- ‘ये तो बहुत बहुत अच्छी बात है और इसके बारे में ऑनलाइन देखना और पढ़ना काफी अच्छा लगता है’।

गौरतलब है कि तारा लंबे समय तक करीना कपूर खान के बुआ के बेटे आदर जैन के साथ रिलेशनशिप में थीं। हालांकि, 2023 में उनका ब्रेकअप हो गया।

ये भी पढ़ेंः Saiyaara Day 8: दर्शकों पर चढ़ा रोमांस का बुखार, आज 200 करोड़ के क्लब में एंट्री पक्की, बना डाला बड़ा रिकॉर्ड

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 26 July 2025 at 07:52 IST