अपडेटेड 12 May 2024 at 20:07 IST
अलग अंदाज में तारा सुतारिया ने मनाया मदर्स डे, मां के 70s के लुक को किया रिएक्ट; लगीं बेहद खूबसूरत
Look Recreate: तारा सुतारिया ने एक कोलाज शेयर किया, जिसमें उनकी मां की एक पुरानी तस्वीर दिखी, उन्होंने रेड आउटफिट और मैचिंग इयररिंग्स पहने हैं।
Tara Sutaria on Mother's Day: देशभर में रविवार को मदर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने अपनी मां की 70 के दशक की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए खास मैसेज लिखा।
तारा सुतारिया ने इंस्टाग्राम पर एक कोलाज शेयर किया, जिसमें उनकी मां की एक पुरानी तस्वीर दिखी, उन्होंने रेड आउटफिट और मैचिंग इयररिंग्स पहने हैं।
एक्ट्रेस ने भी अपनी मां की तरह मैचिंग आउटफिट, ईयररिंग्स पहने और वैसा ही मेकअप किया। एक्ट्रेस ने फोटोज के साथ दिल छू लेने वाला पोस्ट भी लिखा।
तारा सुतारिया ने लिखा, "मदर्स डे के लिए 70 के दशक की मेरी मां की एक तस्वीर रिक्रिएट की गई! मूल बाली (इयररिंग्स) जैसा ही लुक देने के लिए मेरी बाली मैंने अपने हाथों से बनाई है। मैं अपनी टीम बॉबी ब्राउन इंडिया के बिना यह नहीं कर सकती थी! हर प्रोडक्ट उस शेड से मैच करता है जो वह यूज करती थी। हैप्पी मदर्स डे।"
स्टोरीज सेक्शन में, तारा ने उसी तस्वीर को कैप्शन के साथ शेयर किया, "ममा बेयर और बेबी बेयर।"
यह भी पढ़ें: अनूप सोनी हुए Deepfake का शिकार, IPL में सट्टेबाजी को प्रमोट करते आए नजर; Video के खिलाफ दी चेतावनी
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 12 May 2024 at 20:07 IST