अपडेटेड 29 December 2025 at 21:57 IST
‘पेड पीआर हमें हिला नहीं सकता…’; AP Dhillon के कॉन्सर्ट विवाद पर तारा ने हेटर्स को दिया जवाब, BF वीर पहाड़िया की छूटी हंसी
Tara Sutaria-Veer Pahariya: तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया इन दिनों कंट्रोवर्सी में छाए हुए हैं। ये मामला एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट से जुड़ा है जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हुआ था।
Tara Sutaria-Veer Pahariya: तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया इन दिनों कंट्रोवर्सी में छाए हुए हैं। ये मामला एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट से जुड़ा है जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हुआ था। ऐसा कहा गया कि जब तारा स्टेज पर एपी को हग कर रही थीं, उस बात से उनके बॉयफ्रेंड वीर कथित तौर पर खफा हो गए थे। अब एक्ट्रेस ने इस घटना का पूरा सच बताया है।
एपी ढिल्लों का कॉन्सर्ट कुछ दिनों पहले जियो वर्ल्ड सेंटर में हुआ था। इस शो के कई वीडियो वायरल हुए थे। जिस वीडियो को लेकर विवाद हुआ, उसमें एपी ढिल्लों के साथ तारा सॉन्ग 'थोड़ी सी दारू' पर परफॉर्म करती नजर आ रही थी। जबकि वीर नीचे खड़े उन्हें देख रहे थे।
एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट विवाद पर बोलीं तारा सुतारिया
वीडियो में दिख रहा था कि कैसे परफॉर्मेंस के बाद सिंगर ने तारा को हग किया और उनके गाल पर किस भी किया। इसी वीडियो में आगे दिख रहा है कि ये देख वीर पहाड़िया थोड़े खफा-खफा नजर आ रहे हैं। अब तारा और वीर ने सोशल मीडिया के जरिए इस रिएक्शन के पीछे की वजह का खुलासा किया है।
अब तारा सुतारिया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कॉन्सर्ट का एक वीडियो शेयर किया है जिसके साथ वो लिखती हैं- “लाउड एंड प्राउड और इसमें साथ हैं। एपी ढिल्लों, फेवरेट, क्या नाइट थी। हमारे गाने को इतना प्यार देने के लिए थैंक्यू मुंबई और साथ में ज्यादा म्यूजिक और यादें बनाने के लिए"।
हालांकि, वो उनके कैप्शन का आखिरी नोट था जिसने लोगों का ध्यान खींच लिया। तारा ने लिखा- “PS: झूठी बातें, 'चालाक एडिटिंग' और पैसे देकर करवाए गए पीआर अभियान हमें हिला नहीं सकते! अंत में, प्यार और सच्चाई की ही जीत होती है। इसलिए बुली करने वालों का ही मजाक बन गया”।
वीर पहाड़िया ने बताया वायरल रिएक्शन का सच
तारा के पोस्ट पर वीर ने भी कमेंट किया और मामला साफ करते हुए लिखा- “ये भी बता दूं कि मेरे रिएक्शन की फुटेज किसी और गाने के दौरान ली गई थी, 'थोड़ी सी दारू' के दौरान नहीं। जोकर्स।”
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 29 December 2025 at 21:57 IST