अपडेटेड 21 July 2025 at 16:36 IST
ब्रेकअप के बाद फिर प्यार में पड़ी तारा सुतारिया, इस एक्टर को कर रहीं डेट! खुल्लम-खुल्ला किया इजहार, शॉक हुए फैंस
Tara Sutaria Dating news: आदर जैन संग ब्रेकअप के बाद फिर तारा सुतारिया लव लाइफ को लेकर चर्चा में आ गई हैं। उनके और वीर पहाड़िया के इंस्टाग्राम कमेंट्स ने दोनों के डेटिंग रूमर्स को हवा दे दी है।
Tara Sutaria Dating news: बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया एक बार फिर अपनी लव लाइफ को लेकर लाइमलाइट में हैं। ऐसा लग रहा है कि आदर जैन संग ब्रेकअप के बाद एक बार फिर एक्ट्रेस प्यार में हैं। वो शख्स कोई और नहीं 'स्काई फोर्स' वीर पहाड़िया हैं। जी हां, वीर और तारा की इंस्टाग्राम पर बातचीत ने दोनों के डेटिंग रूमर्ड को और हवा दे दी।
वैसे तो पिछले कुछ समय से दोनों के अफेयर के चर्चे चल रहे थे। कुछ महीनों पहले तारा सुतरिया और वीर पहाड़िया को एक रेस्टोरेंट से बाहर साथ में स्पॉच किया गया। इसके बाद से दोनों के रिलेशन को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म हो गया। अब ऐसा लग रहा है कि दोनों ने अपने रिश्ते को कंफर्म कर दिया।
तारा और वीर ने लुटाया एक-दूसरे पर प्यार
दरअसल, तारा सुतरिया के हालिया पोस्ट पर वीर पहाड़िया ने रोमांटिक कमेंट किया, जिस पर एक्ट्रेस का भी जवाब आया। दोनों के बीच ये बातचीत देख फैंस दंग रह गए।
हाल ही में एक्ट्रेस तारा सुतरिया और एपी ढिल्लों का नया गाना ‘थोड़ी सी दारू’ आया है। तारा ने इसी से जुड़ा एक पोस्ट अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। जिस पर फैंस के तो ढेरों कमेंट्स आए, लेकिन इनमें सबसे खास था तारा के रूमर्ड बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया का रिएक्शन।
दोनों ने कंफर्म किया रिश्ता?
पोस्ट पर वीर ने कमेंट करते हुए लिखा, "माई लव।" साथ ही उन्होंने एक नजर और हार्ट वाला इमोजी भी शेयर किया। वीर का ये कमेंट देख फैंस शॉक रह गए। इसके बाद जो तारा ने किया तो उसके बाद तो दोनों के रिलेशनशिप को फैंस ने कंफर्म ही मान लिया। वीर के कमेंट पर रिप्लाई करते हुए एक्ट्रेस ने भी लिखा, "‘माइन।"
दोनों के खुल्लम खुल्ला यूं प्यार का इजहार करने पर जहां फैंस हैरान रह गए। इंस्टाग्राम पर कमेंट कर पूछने लगे, "क्या आप सच में एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।" दूसरे यूजर ने कहा, "ये ऑफिशियल है?"
इससे पहले कई रिपोर्ट्स में कहा गया कि तारा और वीर ने हाल ही में एक-दूसरे को डेट किया है। दोनों अभी एक-दूसरे को समझने की कोशिश कर रहे हैं और साथ में क्वालिटी टाइम भी बिता रहे हैं।
वीर पहाड़िया एक एक्टर हैं। वो पोलो प्लेयर और बिजनेसमैन शिखर पहाड़िया के भाई हैं। शिखर एक्ट्रेस जान्हवी कपूर को डेट कर रहे हैं। वीर को इसी साल आई अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। वहीं तारा सुतारिया आखिरी बार फिल्म 'अपूर्वा' में नजर आई थीं।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 21 July 2025 at 16:36 IST