अपडेटेड 20 September 2021 at 15:59 IST

'तान्हाजी' की एक्ट्रेस नेहा शर्मा ने कराया बोल्ड शूट, तस्वीरें हुई सोशल मीडिया पर वायरल

'तान्हाजी' की अभिनेत्री अपने नवीनतम फोटोशूट की तस्वीरों से इंटरनेट पर धमाल मचा रही है।

IMAGE- Neha Sharma/INSTAGRAM | Image: self

'क्या सुपर कूल हैं हम' की अभिनेत्री नेहा शर्मा (Neha Sharma) एक शौकीन सोशल मीडिया यूजर हैं। इंस्टाग्राम पर नेहा शर्मा के 12.5 मिलियन फॉलोवर्स हैं। अक्सर वह अपने फैंस के साथ हॉट और शानदार तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। अभिनेत्री अपने नवीनतम फोटोशूट की तस्वीरों से इंटरनेट पर धमाल मचा रही हैं। नेहा शर्मा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

नेहा शर्मा का बोल्ड अवतार

नेहा शर्मा (Neha Sharma) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस पाउडर ब्लू रंग की ब्रा पहने दिख रही हैं। उसके साथ ही नेहा शर्मा ने श्रग भी पहना है। बिना बटन वाली शर्ट के साथ रिब्ड ब्रा में एक्ट्रेस बेहद हॉट लग रही हैं। मिनिमम मेकअप के साथ वह बेहद शानदार दिख रही हैं। 


इससे पहले, अभिनेत्री ने उसी फोटोशूट से पोर्ट्रेट तस्वीरें शेयर की थीं और हमेशा की तरह दीवाना करने वाली लग रही थीं। यहां नेहा ने एक दीवार के बगल में शानदार पोज दिया। उन्होंने दिल के इमोजीस के साथ तस्वीरें शेयर कीं।

नेहा के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, उनकी बहन आयशा शर्मा ने कमेंट सेक्शन में फायर दी है। फैंस ने भी अभिनेत्री को प्यार और तारीफों से नवाजा है। एक यूजर ने लिखा, "सुंदर दिख रही हो जबकि दूसरे ने कमेंट किया," Sexxy। एक तीसरे यूजर ने कमेंट किया, "वॉव," जबकि चौथे यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा, "बहुत हॉट लग रही हो।"

ये भी पढ़ेंः कार्तिक आर्यन ड्राइव करते वक्त भटके रास्ता, पुलिस ने मदद करने से पहले रख दी ये शर्त

नेहा शर्मा हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ 'थोड़ा थोड़ा प्यार' के म्यूजिक वीडियो में नजर आई थीं। फिल्मों की बात करें तो वह आखिरी बार अजय देवगन की 'तान्हाजी' और वेब सीरीज 'अवैध' में नजर आई थीं। वह जल्द ही 'जोगीरा सारा रा रा' में नजर आएंगी, जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिका में हैं।

ये भी पढ़ेंः  आलिया ने शेयर की पिता महेश भट्ट के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें, रणबीर कपूर भी आए नजर

Published By : Chandani sahu

पब्लिश्ड 20 September 2021 at 15:53 IST