अपडेटेड 9 May 2024 at 07:22 IST
तमन्ना भाटिया को देख पैप्स ने ऐसा क्या कह दिया? हैरान होकर एक्ट्रेस बोलीं- ऐसे कौन बोलता है
Tamannaah Bhatia: तमन्ना भाटिया का हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो paparazzi के साथ मस्ती करती दिख रही हैं।
Tamannaah Bhatia: तमन्ना भाटिया फिल्म इंडस्ट्री की सबसे चुलबुली एक्ट्रेस में से एक हैं। उनका हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो paparazzi के साथ मस्ती करती दिख रही हैं। वो पैप्स की एक बात सुनकर हैरान रह जाती हैं जिसके बाद वो कहती हैं- ऐसे कौन बोलता है।
बाहुबली फेम एक्ट्रेस को हाल ही में मुंबई में स्पॉट किया गया था। इस दौरान paparazzi भी उनकी तस्वीरें और वीडियो निकालने के लिए पहुँच गये।
तमन्ना भाटिया की paparazzi संग मस्ती
जी करदा स्टार को बुधवार की शाम को वर्सोवा जेटी पर देखा गया था। इस दौरान एक्ट्रेस पर्पल टॉप और ब्लैक लोअर में नजर आईं। उनके बाल खुले हुए थे और उनका नो मेकअप लुक काफी प्यारा लग रहा था। तमन्ना इस दौरान काफी चिल मूड में नजर आ रही थीं।
सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो पैप्स की एक बात सुनकर अपनी हंसी नहीं कंट्रोल कर पा रही हैं। दरअसल जब वो चल रही होती हैं तो पैप्स उनसे आराम से चलने के लिए कहते हैं। साथ ही वो ये भी कहते हैं- ‘हम लोग गिरते रहते हैं, हम गिरे हुए हैं’।
ये सुनकर तमन्ना थोड़ा हैरान रह जाती हैं और हंसते हुए कहती हैं- ‘ऐसे कौन बोलता है। आप बेस्ट हो बेस्ट’। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचा रहा है।
जब तमन्ना ने paparazzi से संभलने को कहा
तमन्ना भाटिया का दो दिन पहले एक और वीडियो सामने आया था जिसमें वो अपने बॉयफ्रेंड विजय वर्मा के साथ डिनर डेट से आती दिखाई दी। इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे कपल विराट कोहली के रेस्टोरेंट से बाहर आ रहा था। जैसे ही दोनों बाहर निकलते हैं, पैप्स उन्हें क्लिक करना शुरू कर देते हैं।
उन्हें क्लिक करने के चक्कर में एक paparazzi गिरते गिरते बचता है जिसे देख तमन्ना थोड़ा घबरा जाती हैं और उसे कहती हैं- अरे थोड़ा आराम से।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 9 May 2024 at 07:22 IST