अपडेटेड 4 March 2024 at 20:24 IST
'ये तो बस शुरुआत है...', फिल्म इंडस्ट्री में 19 साल पूरे होने पर बोलीं एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया
Bollywood: तमन्ना भाटिया की पहली फिल्म 'चांद सा रोशन चेहरा' 2005 में रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन शभह शामसी और निर्माण सलीम ने किया था।
Actress Tamanna Bhatia: एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री में अपने 19 साल पूरे कर लिए हैं। एक्ट्रेस ने अपनी लगन और मेहनत से मनोरंजन जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। तमन्ना भाटिया की पहली फिल्म 'चांद सा रोशन चेहरा' 2005 में रिलीज हुई थी। हालांकि, तमन्ना ने कहा कि यह तो बस शुरुआत है।
इंस्टाग्राम स्टोरीज पर तमन्ना ने अपने फैंस के पोस्ट दोबारा पोस्ट किए। जिसमें उनके फैंस ने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में 19 साल पूरे करने पर बधाई दी थी। एक्ट्रेस ने इसके लिए अपने सभी चाहने वालों को धन्यवाद दिया।
एक पोस्ट में तमन्ना ने लिखा, "अभी तो यह केवल शुरुआत है।''
रविवार रात तमन्ना की दोस्त काजल अग्रवाल ने इस उपलब्धि पर बधाई देने के लिए एक्स पर कहा, ''फिल्म जगत में लगभग 2 दशक पूरे होने पर प्यारी तमन्ना भाटिया को बहुत-बहुत बधाई।''
तमन्ना की 'चांद सा रोशन चेहरा' 2005 में रिलीज हुई थी। जिसका निर्देशन शभह शामसी और निर्माण सलीम ने किया था।
अपने 19 साल लंबे करियर में 80 से अधिक फिल्मों में काम कर चुकीं तमन्ना ने वाराणसी में क्राइम थ्रिलर 'ओडेला 2' की शूटिंग शुरू कर दी है। इसका निर्देशन अशोक तेजा ने किया है।
'ओडेला 2' 2022 की डिजिटल रिलीज 'ओडेला रेलवे स्टेशन' का सीक्वल है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 4 March 2024 at 20:24 IST